scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मदुरई में प्याज ने रुलाया, इतने रुपये दाम सुनकर लोग हुए हैरान

मदुरई में प्याज ने रुलाया, इतने रुपये दाम सुनकर लोग हुए हैरान
  • 1/5
तमिलनाडु के मदुरई में शनिवार को प्याज की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. यही हालत बेंगलुरू में भी है. बेंगलुरू के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि बाजार में कम आपूर्ति के कारण प्याज के दामों में बढ़ोतरी होती जा रही है. राज्य कृषि विपणन अधिकारी सिद्दांगैया ने बताया, "प्याज की कीमत बेंगलुरू की कुछ खुदरा दुकानों में 200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को छू गई है. इसकी थोक दर 5,500 रुपये से 14,000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है.'
मदुरई में प्याज ने रुलाया, इतने रुपये दाम सुनकर लोग हुए हैरान
  • 2/5
बढ़ते दामों के बाद रसोई में आमतौर पर सबसे अधिक प्रयोग होने वाला प्याज अब लोगों की थाली से गायब होने लगा है. सिद्दांगैया के अनुसार, प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं और प्याज की कमी जनवरी के बीच तक रहने की उम्मीद है.
मदुरई में प्याज ने रुलाया, इतने रुपये दाम सुनकर लोग हुए हैरान
  • 3/5
भारत को वार्षिक 150 लाख मीट्रिक टन प्याज की आवश्यकता है. कर्नाटक में 20.19 लाख मीट्रिक टन प्याज का उत्पादन होता है. उत्पादन और फसल पकने के बाद हुए नुकसान को देखा जाए तो इस बार लगभग 50 फीसदी प्याज बर्बाद हो गया है.
Advertisement
मदुरई में प्याज ने रुलाया, इतने रुपये दाम सुनकर लोग हुए हैरान
  • 4/5
नवंबर में कर्नाटक के बाजारों में एक दिन में 60-70 क्विंटल प्याज प्राप्त हुआ, जो दिसंबर में 50 फीसदी तक नीचे आ गया. इसकी वजह से संकट पैदा हो गया है. प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) ने एक परिपत्र जारी किया है कि प्याज का व्यापार छुट्टियों के दिनों में भी होना चाहिए.
मदुरई में प्याज ने रुलाया, इतने रुपये दाम सुनकर लोग हुए हैरान
  • 5/5
सिद्दांगैया ने कहा, "थोक और खुदरा विक्रेताओं के पास बहुत ज्यादा स्टॉक नहीं बचा है. आश्चर्यजनक रूप से कर्नाटक में प्याज भंडारण सुविधाएं अच्छी नहीं हैं". इस बीच कर्नाटक के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने जमाखोरों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement