scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दिल्ली: 43 मौत के बाद भी ठंडी नहीं पड़ी आग, ब‍िल्ड‍िंग में धुआं

दिल्ली: 43 मौत के बाद भी ठंडी नहीं पड़ी आग, ब‍िल्ड‍िंग में धुआं
  • 1/7
दिल्ली की अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने की घटना ने लोगों को दहला कर रख दिया है.  आग की वजह से 43 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा तो 25 लोग हॉस्प‍िटल में भर्ती हैं. हादसे के 24 घंटे बाद भी 'मौत के चैंबर' से धुआं न‍िकलना जारी था, जो सोमवार सुबह और तेजी से न‍िकलने लगा.
दिल्ली: 43 मौत के बाद भी ठंडी नहीं पड़ी आग, ब‍िल्ड‍िंग में धुआं
  • 2/7
सोमवार सुबह हादसे वाली ब‍िल्ड‍िंग में जब धुआं न‍िकलने लगा तो नगर न‍िगम का अमला भी सतर्क हो गया.
दिल्ली: 43 मौत के बाद भी ठंडी नहीं पड़ी आग, ब‍िल्ड‍िंग में धुआं
  • 3/7
ब‍िल्ड‍िंग में आग फ‍िर से न फैल जाए, इसल‍िए मौके पर दोबारा दो फायर ब्र‍िगेड को भेजा गया. एक फायर ब्र‍िगेड अंदर गली में घुसी और दूसरी बाहर सड़क पर ही खड़ी रही. ज‍िस ब‍िल्ड‍िंग में हादसा हुआ, उसके दोनों तरफ की दो-दो ब‍िल्ड‍िंग खाली करा ली गई हैं.
Advertisement
दिल्ली: 43 मौत के बाद भी ठंडी नहीं पड़ी आग, ब‍िल्ड‍िंग में धुआं
  • 4/7
बता दें कि तंग सीढ़ियां, बिना गैप के मकान, उलझे हुए तारों और तंग गलियों ने अनाज मंडी की फैक्ट्री को रविवार सुबह की लोगों के लिए डेथ चैम्बर बना दिया था.

दिल्ली: 43 मौत के बाद भी ठंडी नहीं पड़ी आग, ब‍िल्ड‍िंग में धुआं
  • 5/7
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग में वहां सो रहे 43 लोगों को भागने तक का मौका नहीं दिया.
दिल्ली: 43 मौत के बाद भी ठंडी नहीं पड़ी आग, ब‍िल्ड‍िंग में धुआं
  • 6/7
जिस फैक्ट्री में आग लगी उसकी खिड़कियों पर प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था और वेंटिलेशन के पर्याप्त और पुख्ता इंतजाम नहीं थे.
दिल्ली: 43 मौत के बाद भी ठंडी नहीं पड़ी आग, ब‍िल्ड‍िंग में धुआं
  • 7/7
इसी वजह से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को ग्रिल काटकर अंदर घुसना पड़ा क्योंकि अंदर दाखिल होने का दूसरा रास्ता नहीं  मिल रहा था. इस काम में काफी वक्त भी लग गया. शाम होते-होते खबर आई क‍ि इस हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई.
Advertisement
Advertisement