scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

52 दिनों से ड्यूटी पर है नर्स, वीडियो कॉल पर बेटी को देख फूटकर रो पड़ी

52 दिनों से ड्यूटी पर है नर्स, वीडियो कॉल पर बेटी को देख फूटकर रो पड़ी
  • 1/5
दुनियाभर में कोविड-19 मरीजों का इलाज और देखभाल कर रहे डॉक्टरों और नर्सों को कई तरह की इमोशनल चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ये लोग अपने परिवार-बच्चों को घरों में छोड़कर समाज के लिए आगे आकर कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी से हर मोर्चे पर लड़ रहे हैं. एक ऐसी ही इमोशनल कहानी मध्य प्रदेश मंदौसर से आई है. जहां पर नर्स शांता पंवार पिछले 52 दिनों से अपने घर नहीं गई हैं. 

(Photo Aajtak)
52 दिनों से ड्यूटी पर है नर्स, वीडियो कॉल पर बेटी को देख फूटकर रो पड़ी
  • 2/5
शांता पंवार की ड्यूटी कोरोना वायरस के संदिग्ध और प्राइमरी हेल्थ सेंटर में मरीजों की देखभाल के लिए लगाई गई है. जिसकी वजह से वो अपने परिवार से पिछले 52 दिनों से नहीं मिली हैं. वो अपनी तीन साल की बेटी से वीडियो कॉल पर बात करती हैं उसका हाल चाल लेती हैं और रो पड़ती हैं. नर्स शांता पंवार रोज 12 से 14 घंटे मरीजों की देखभाल के लिए समय दे रही हैं.  

(Photo Aajtak)
52 दिनों से ड्यूटी पर है नर्स, वीडियो कॉल पर बेटी को देख फूटकर रो पड़ी
  • 3/5
शांता पंवार का कहना है कि वो यहां पिछले 52 दिन से रोज काम कर रही हैं. उनकी एक तीन साल की बेटी है. जो घर आने के लिए कहती है, मुझे भी उसकी रोज याद आती है. ऐसा हालात में मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है. इसलिए हम वीडियो कॉल पर बात कर लेते है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मेरी सासू मां मेरी बेटी का बहुत ध्यान रखती हैं और हिम्मत देती हैं. क्योंकि इस समय मेरी जरूरत अस्पताल को सबसे ज्यादा है. 

(Photo Aajtak)
Advertisement
52 दिनों से ड्यूटी पर है नर्स, वीडियो कॉल पर बेटी को देख फूटकर रो पड़ी
  • 4/5
वीडियो कॉल पर बात करते हुए मेरी बेटी मुझे बहुत हिम्मत देती है. बोलती है मम्मा परेशान मत होना मैं खुद तुम्हें लेने आऊंगी. इसके अलावा बोलती है मोदी जी जैसे ही लॉकडाउन खोलेंगे मैं पापा के साथ आपको लेने आऊंगी.  मेरी बेटी भी मुझे हमेशा मुझे रोने से मना करती है.  मेरी सास मुझे बताती है कि मेरी बेटी मुझे बहुत याद करती है. बेटी से बात करते- करते शांता पंवार के आंसू निकल आते हैं.

(Photo Aajtak)
52 दिनों से ड्यूटी पर है नर्स, वीडियो कॉल पर बेटी को देख फूटकर रो पड़ी
  • 5/5
मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर आसिफ खान का कहना है, ''हमारे यहां पर एक सिस्टर हैं शांता पवार जो पिछले 52 दिनों से अपने घर नहीं गई हैं  वह यहां के क्वारनटीन सेंटर में अपनी सेवाएं दे रही हैं. हमें इन पर गर्व है हम भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द ये आपदा खत्म हो और वो अपने घर जाकर अपनी 3 साल की बच्ची से मिलें.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement