scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शराब पर लड़ाई: पिता ट्रेन से कटा, भाई कुएं में कूदा, 2 बहनों ने उठाया घातक कदम

शराब पर लड़ाई: पिता ट्रेन से कटा, भाई कुएं में कूदा, 2 बहनों ने उठाया घातक कदम
  • 1/5
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के काछी मोहल्ले में रहने वाले पिता घनश्याम कुशवाहा और 19 साल के बेटे जगदीश कुशवाहा के बीच छोटी सी बात पर हुए विवाद को लेकर घनश्याम ने कपूरी रेलवे ट्रैक पर रेल से कटकर आत्महत्या की. वहीं बेटे ने घर पर बने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.

(Photo Aajtak)
शराब पर लड़ाई: पिता ट्रेन से कटा, भाई कुएं में कूदा, 2 बहनों ने उठाया घातक कदम
  • 2/5
इस घटना की जानकारी मिलते ही दो जवान बेटियों ने भी आत्महत्या का प्रयास किया. जिन्हें वक्त रहते पुलिस और पड़ोस में रहने वाले लोगों ने रोक लिया. पिता घनश्याम कुशवाहा के शराब पीकर घर आने पर पुत्र जगदीश ने आपत्ति जताई थी. इस बात को लेकर पिता घर से निकल गया और पुलिस को कपूरी रेलवे गेट के पास रेलवे ट्रेक पर उसका शव मिला.

(Photo Aajtak)
शराब पर लड़ाई: पिता ट्रेन से कटा, भाई कुएं में कूदा, 2 बहनों ने उठाया घातक कदम
  • 3/5
नरसिंहपुर कोतवाली पुलिस जब मृतक के घर जांच करने पहुंची तो बेटे का शव भी घर के कुएं में मिला. पुलिस ने जब इस मामले की जानकारी हासिल की तो पता चला कि 8 साल पहले मृतक की पत्नी ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी.

(Photo Aajtak)


Advertisement
शराब पर लड़ाई: पिता ट्रेन से कटा, भाई कुएं में कूदा, 2 बहनों ने उठाया घातक कदम
  • 4/5
पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है.  घर पर दो जवान बेटियां अकेली हैं. ऐसे में उनकी निगरानी के लिए पुलिस ने महिला पुलिस को लगाया है. जिससे फिर से किसी भी तरह की अनहोनी को होने से रोका जा सके.

(Photo Aajtak)
शराब पर लड़ाई: पिता ट्रेन से कटा, भाई कुएं में कूदा, 2 बहनों ने उठाया घातक कदम
  • 5/5
कोतवाली थाना प्रभारी अजय सनकत के मुताबिक परिवार में घनश्याम के शराब पीने को लेकर परिजनों के बीच बातचीत हुई थी. जिसके बाद घनश्याम घर से बाहर निकल गया था और रेल लाइन पर उसका शव मिला था. वहीं पिता को ढूंढने निकला जगदीश भी घर नहीं लौटा और बुधवार को कुंए में उसका शव मिला.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement