scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

फिर फूटा यहां ज्वालामुखी, बहा इतना लावा कि नया टापू बन गया

फिर फूटा यहां ज्वालामुखी, बहा इतना लावा कि नया टापू बन गया
  • 1/8
जापान की राजधानी टोक्यो से करीब 940 किलोमीटर दूर स्थित एक ज्वालामुखी पिछले कुछ हफ्तों से धीरे-धीरे सुलग रहा था. जो 28 जून 2020 को फट पड़ा. इसकी वजह से ज्वालामुखी के उत्तर-पूर्व की तरफ लावा तेजी से बह रहा है. आसमान में 12,467 फीट की ऊंचाई तक धुआं जा रहा है. यह ज्वालामुखी पिछले 6-7 सालों में 11 गुना बढ़ गया है. (फोटोः जापान कोस्ट गार्ड)
फिर फूटा यहां ज्वालामुखी, बहा इतना लावा कि नया टापू बन गया
  • 2/8
इस ज्वालामुखी का नाम है निशिनो-शीमा (Nishino-Shima). जापान मेट्रोलॉजिकल एजेंसी की सैटेलाइट तस्वीरों में इस ज्वालामुखी के अंदर बहुत ज्यादा गतिविधियां दर्ज की गई हैं. (फोटोः @SherineFrance/twitter)
फिर फूटा यहां ज्वालामुखी, बहा इतना लावा कि नया टापू बन गया
  • 3/8
जापान के कोस्ट गार्ड ने भी इस बात की पुष्टि की है कि निशिनो-शीमा से काफी तेज लावा बह रहा है. निशिनो-शीमा पिछले साल यानी 6 दिसंबर 2019 से सक्रिय है. लेकिन इसमें एक बड़ा विस्फोट इस साल 25 जून हुआ. उसके बाद से लगातार विस्फोट हो रहा है. (फोटोः जापान कोस्ट गार्ड)
Advertisement
फिर फूटा यहां ज्वालामुखी, बहा इतना लावा कि नया टापू बन गया
  • 4/8
46 साल पहले यानी 1974 में निशिनो-शीमा एक छोटा सा हरा-भरा आईलैंड था. इसमें 10 हजार सालों से कोई विस्फोट नहीं हुआ था. तब यह द्वीप सिर्फ एक ज्वालामुखी का ऊपरी हिस्सा था जो समुद्र से बाहर दिखता था.
फिर फूटा यहां ज्वालामुखी, बहा इतना लावा कि नया टापू बन गया
  • 5/8
समुद्र के अंदर निशिनो-शीमा करीब 9800 फीट ऊंचा है. इसके आधार का व्यास करीब 30 किलोमीटर है. 1974 से इसने फटना शुरू किया. लेकिन ज्यादा विस्फोट 2013 के बाद से शुरू हुए. उसी के बाद से यह द्वीप समुद्र से ऊपर 82 फीट और बढ़ गया. पिछले 6 सालों में यह अपना आकार 11 गुना बढ़ा चुका है. अब इसका आकार करीब 3 वर्ग किलोमीटर में फैल गया है. (फोटोः गेटी)
फिर फूटा यहां ज्वालामुखी, बहा इतना लावा कि नया टापू बन गया
  • 6/8
ज्वालामुखी विस्फोट से पहले इस द्वीप के आसपास स्पिनर डॉलफिंस, शॉर्ट फिन्ड पायलट व्हेल्स और हंपबैक व्हेल्स दिखाई पड़ती थीं. लेकिन पिछले 6-7 सालों में ये समुद्री जीव इस द्वीप से दूर चली गई हैं. अब इसके आसपास कोई जीव नहीं दिखता. (फोटोः जापान कोस्ट गार्ड)
फिर फूटा यहां ज्वालामुखी, बहा इतना लावा कि नया टापू बन गया
  • 7/8
निशिनो-शीमा ज्वालामुखी ने पिछले 6-7 सालों में इतना लावा बहाया है कि यहां पर चारों तरफ 3 वर्ग किलोमीटर का द्वीप बन गया है. यह द्वीप पूरा लावा के ठंडे हुए पत्थरों से बना है. इसे निजिमा द्वीप या रोजारियो द्वीप भी कहते हैं. जो इस समय वैज्ञानिकों के अध्ययन का केंद्र बना हुआ है. (फोटोः गेटी)
फिर फूटा यहां ज्वालामुखी, बहा इतना लावा कि नया टापू बन गया
  • 8/8
ज्वालामुखी की ऊंचाई इस साल बढ़कर 520 फीट हो चुकी है. इसके लगातार बढ़ते आकार और विस्फोट से भूविज्ञानी बेहद चिंता में हैं. उनके मन ये सवाल लगातार उठ रहा है कि जो ज्वालामुखी 1974 से पहले 10 हजार सालों तक नहीं फटा. उसमें पिछले 6-7 सालों में इतनी सक्रियता कैसे आ गई है. (फोटोः जापान कोस्ट गार्ड)
Advertisement
Advertisement