वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित डिटेंशन सेंटर में रखा गया है. इस जेल को वहां के लोग 'धरती का नर्क' कहते हैं. कई रिपोर्ट्स में और मानवाधिकार संगठनो ने वहां के अमानवीय हालतों की रिपोर्ट की गई है. (Photo - AP)
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, निकोलस मादुरो को ब्रुकलिन के एक हिरासत केंद्र में रखा गया है. इसका नाम मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (एमडीसी) है. यह कई हाईप्रोफाइल कैदियों का घर रह चुका है. पूर्व क्रिप्टो कारोबारी सैम बैंकमैन-फ्राइड, बदनाम रैपर पी डिडी या शॉन कॉम्ब्स और यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के मामले में आरोपी लुइगी मैंगियोनी को भी यहीं रखा गया था. (Photo - AP)
यहां बंद कैदी अमानवीय माहौल में रहने के लिए मजबूर होते हैं. यहां हिंसा की दर काफी उच्च है. इस जेल में कैदियों के बीच अक्सर दंगे और मारपीट होने जैसी घटनाएं आम बात है. यहां बंद लोगों को न तो बढ़िया खाना दिया जाता है और न उन्हें सही चिकित्सा सुविधाएं मिलती है. (Photo - AP)
अब वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस ब्रुकलिन भी इसी जेल में अपना दिन गुजार रहे हैं. यहीं से वो अपनी पहली पेशी के लिए कोर्ट जाएंगे. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जेल को 'धरती का नर्क' कहा जाता है. क्योंकि यहां का माहौल काफी खराब है. यह जेल अवैध और प्रतिबंधित चीजों की तस्करी और खूंखार अपराधियों के घर के रूप में जाना जाता है. (Photo - AP)
2024 में, ब्रुकलिन के एक जज ने 74 साल के एक कैदी को घर में नजरबंद होकर सजा काटने का आदेश सिर्फ इसलिए दिया था, क्योंकि वह एसडीसी में दोबारा नहीं जाना चाहता था. इसलिए जज ने उसे विशेष छूट दी थी. उस वक्त जज ने भी इस जेल के बदतर हालात पर टिप्पणी की थी. उस वक्त भी इस जेल के हालात सुर्खियों में आए थे. (Photo - AP)
पिछले साल, लीगल एड सोसाइटी ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जेल में हिंसा, कैदियों की दयनीय हालात, चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव और मानवाधिकार के उल्लंघन को लेकर रिपोर्ट की थी. सोसाइटी ने कैदियों और जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि इस जेल में जीवन यापन काफी कठिन है. यहां सर्दियों के दौरान हीटिंग की सुविधा नहीं होती. खाने में कीड़े-मकोड़े निकलते हैं. साफ-सफाई की उपेक्षा होती है. (Photo - AP)