पीलीभीत में राजेश खन्ना क्यों कह रहे हैं, पुष्पा आई हेट गैदरिंग!
सौरभ पांडे
27 अप्रैल 2020,
अपडेटेड 4:12 PM IST
1/7
कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकारी मशीनरी तरह-तरह के तरीके अपना रही है. ऐसा ही एक प्रयास यूपी के पीलीभीत में देखने को मिला जहां जिला जेल प्रशासन ने दीवारों पर ऐसे पोस्टर लगवाए, जिनमें हिट फिल्मी डायलॉग को कोरोना से बचाव के तरीकों के मुताबिक लिखा गया है.
2/7
कालिया फिल्म का हिट डायलॉग था, "हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है." अब कोरोना के दौर में अमिताभ बच्चन के इस फेमस डायलॉग की लाइन बदल गई, "हम जहां खड़े हो जाते है, लोग दो मीटर दूर खड़े होते हैं."
3/7
दीवार फिल्म में एक डायलॉग लोगों की जुबान पर था, "आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, पैसा है. तुम्हारे पास क्या है?" इस पर फिल्म में डायलॉग था,"मेरे पास मां है." अब पोस्टर में कोरोना से बचाव के तरीके बताते हुए कर दिया गया है, "मेरे पास मास्क है."
Advertisement
4/7
ऐसा ही राजेश खन्ना की फिल्म 'अमर प्रेम' में एक डायलॉग था, "ए पुष्पा! मुझसे ये आंसू नहीं देखे जाते...आई हेट टीयर्स." कोरोना से बचाव के पोस्टर में यह डायलॉग हो गया," ए पुष्पा! आई हेट गैदरिंग्स, रे!!"
5/7
इसी तरह तमाम फिल्मी डायलॉग लिखे पोस्टरों से पीलीभीत शहर की दीवारें पटी पड़ी हैं. पीलीभीत जेल प्रशासन ने पूरे शहर में पोस्टर लगा दिए है जिससे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचें और जागरूक हों.
6/7
इन पोस्टरों में कहीं अमिताभ बच्चन, तो कहीं राजेश खन्ना और कहीं शशि कपूर मास्क पहने नज़र आ रहे है. देवदास फिल्म में जिस तरह फिल्म के नायक को शराब पसंद थी ऐसे ही इस पोस्टर में नायक के हाथ में सैनिटाइजर की बोतल दे दी गई और फिल्म का नाम हो गया "Save"das.
7/7
इस बारे में जेल अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि लोग इन पोस्टरों को बड़े ध्यान से पढ़ और देख रहे हैं. फिल्मी स्टार के डायलॉग्स को कोरोना से जोड़ कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास लोगों मे चर्चा का विषय बना हुआ है.