न्यूजीलैंड में कोरोना के कुल 1504 मामले सामने आए थे और 22 लोगों की यहां कोरोना से मौत हुई थी. लेकिन अब 8 जून को देश को कोरोना फ्री घोषित कर दिया गया है और ज्यादातर पाबंदी हटाने की घोषणा की गई है.
न्यूजीलैंड में कोरोना का पहला मामला 28 फरवरी 2020 को सामने आया था. इसके बाद न्यूजीलैंड ने कई ऐसे कदम उठाए जिससे वायरस को तुरंत रोकने में कामयाबी बोली. अब देश के भीतर पाबंदी हटाई जा रही है, लेकिन न्यूजीलैंड की सीमा को बंद ही रखा जाएगा.
अब कोरोना का एक भी एक्टिव केस देश में नहीं है. सोमवार को ही आखिरी मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिली. न्यूजीलैंड की सरकार ने ऐलान किया है कि आधी रात से अलर्ट सिस्टम का लेवल-1 लागू हो जाएगा. इसके तहत लोगों को एकजुट होने और मिलने जुलने की आजादी मिल जाएगी.
न्यूजीलैंड की सत्ता एक महिला के हाथ में है. प्रधानमंत्री जसिंडा अर्डर्न ने कोरोना पर जीत हासिल करने के बाद खुशी जाहिर की है और कहा है कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है. पहले से ही काफी हद तक वायरस पर नियंत्रण हासिल करने के लिए दुनियाभर में जसिंडा की तारीफ हो रही है.