साल 2020 आने में बस अब चंद घंटे बाकी हैं. नए साल की तरफ लोग बहुत उम्मीद से देखते हैं. हर कोई चाहता है कि नए साल में अच्छा खासा सेलेब्रेशन हो और जबरदस्त पार्टी हो. लेकिन एक पेंच फंस रहा है कि इस बार 31 दिसंबर को दिन मंगलवार पड़ रहा है. आइए जानते हैं कि जश्न पर कैसे भारी रहेगा मंगलवार.
2/7
दरअसल, मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन उनकी पूजा भी की जाती है. इस दिन तरह-तरह की मान्यताएं हैं जिनके अनुसार लोग त्याग करते हैं और व्रत भी रहते हैं.
3/7
मांसाहार से दूर:
मान्यताओं के अनुसार मंगलवार को लोग मांसाहार का सेवन नहीं करते हैं. हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन मांसाहार का सेवन करना पूर्णत: निषेध माना गया है, ऐसा करना पाप की श्रेणी में माना गया है.
Advertisement
4/7
मदिरापान से दूर:
मांसाहार के साथ साथ लोग मंगलवार को मदिरा से भी दूर रहते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि लोग पार्टियों में इन सब चीजों का सेवन करते हैं. लेकिन मंगलवार को ऐसा करना भी अपराध माना गया है.
5/7
दान की हुई चीजें नहीं खाने की मान्यता:
मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखने वाले लोग दान तो करते हैं लेकिन शास्त्रों के अनुसार जिस वस्तु का दान किया जाता है उसे उस दिन खाया नहीं जाता.
6/7
कर्ज लेने या देने से दूर:
ऐसा भी माना जाता है कि मंगलवार को कर्ज लेने और कर्ज देने से हानि होती है. इस दिन लिया हुआ कर्ज आसानी से नहीं उतरता है.
7/7
कुल मिलाकर साल 2020 का आगाज होने में अब सिर्फ थोड़ा ही वक्त बाकी रह गया है. न्यू ईयर पर हर कोई अपने दोस्तों और करीबियों के साथ जश्न मनाने को बेकरार है. देखना दिलचस्प होगा की मंगल किन किन लोगों पर भारी रहेगा और कौन कौन अपने जश्न में डूबे रहेंगे.