जंगल से बाहर बढ़ रहे हैं जंगल
देश भर में चल रहे पौधारोपण की संस्कृति के चलते शहरों और ग्रामीण इलाकों में जंगलों से बाहर जंगल बढ़ रहे हैं. यानी पेड़ों का वो हिस्सा जो जंगल में नहीं है. 2017 में जंगल से बाहर 1,94,507 वर्ग किमी जंगल था जो अब बढ़कर 1,98,813 वर्ग किमी हो गया है. यानी 4306 वर्ग किमी की बढ़त. (फोटोः नित्यानंद मुखर्जी)