scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नई रिपोर्ट में खुलासा - भारत के इस राज्य में बढ़ा जंगल, यहां हुए कम

नई रिपोर्ट में खुलासा - भारत के इस राज्य में बढ़ा जंगल, यहां हुए कम
  • 1/6
देश में जंगल बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट-2019 (ISFR-2019) को 30 दिसंबर यानी सोमवार को जारी करते समय कही. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में देश में 3,976 वर्ग किमी जंगल बढ़े हैं. साथ ही 2017 की तुलना में 42.6 मिलियन टन ज्यादा कार्बन स्टॉक बढ़ा है. आइए जानते हैं कि इस रिपोर्ट में जानने वाली क्या-क्या जरूरी बातें हैं? (फोटोः संदीप अचेतन)
नई रिपोर्ट में खुलासा - भारत के इस राज्य में बढ़ा जंगल, यहां हुए कम
  • 2/6
सबसे ज्यादा जंगल इन राज्यों में बढ़े

2017 की तुलना में सबसे ज्यादा जंगल इन राज्यों में बढ़े हैं. ये हैं - कर्नाटक (1025 वर्ग किमी), आंध्र प्रदेश (990 वर्ग किमी), केरल (823 वर्ग किमी), जम्मू-कश्मीर-लद्दाख (371 वर्ग किमी) और हिमाचल प्रदेश (334 वर्ग किमी). (फोटोः उर्मिला सिंह)
नई रिपोर्ट में खुलासा - भारत के इस राज्य में बढ़ा जंगल, यहां हुए कम
  • 3/6
इन राज्यों में जंगलों का क्षेत्रफल घटा

2017 की तुलना में इन राज्यों के जंगलों में क्षेत्रफल कम हुआ है. मणिपुर (-499 वर्ग किमी), अरुणाचल प्रदेश (-276 वर्ग किमी), मिजोरम (-180 वर्ग किमी), मेघालय (-27 वर्ग किमी) और नगालैंड (-3 वर्ग किमी). (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
नई रिपोर्ट में खुलासा - भारत के इस राज्य में बढ़ा जंगल, यहां हुए कम
  • 4/6
इन राज्यों के जंगलों में कोई बदलाव नहीं

2017 की तुलना में इन राज्यों के जंगलों में कोई बदलाव नहीं आया. ये राज्य है - लक्षद्वीप, दमन-दीव, दादरा-नगर हवेली, और त्रिपुरा. (फोटोः रायटर्स)
नई रिपोर्ट में खुलासा - भारत के इस राज्य में बढ़ा जंगल, यहां हुए कम
  • 5/6
किस तरह के जंगलों में कैसा बदलाव आया

जंगल तीन तरह के होते हैं. बेहद घने जंगल (Very Dense Forest), मध्यम दर्जे के घने जंगल (Moderate Dense Forest) और खुले जंगल (Open Forest). आइए जानते हैं 2017 की तुलना में किस प्रकार के जंगल बढ़े या घटे...

बेहद घने जंगलः 1116 वर्ग किमी
मध्यम दर्जे के घने जंगलः 815 वर्ग किमी घटे
खुले जंगलः 330 वर्ग किमी घटे

(फोटोः संध्या साही)
नई रिपोर्ट में खुलासा - भारत के इस राज्य में बढ़ा जंगल, यहां हुए कम
  • 6/6
जंगल से बाहर बढ़ रहे हैं जंगल

देश भर में चल रहे पौधारोपण की संस्कृति के चलते शहरों और ग्रामीण इलाकों में जंगलों से बाहर जंगल बढ़ रहे हैं. यानी पेड़ों का वो हिस्सा जो जंगल में नहीं है. 2017 में जंगल से बाहर 1,94,507 वर्ग किमी जंगल था जो अब बढ़कर 1,98,813 वर्ग किमी हो गया है. यानी 4306 वर्ग किमी की बढ़त. (फोटोः नित्यानंद मुखर्जी)
Advertisement
Advertisement