एक गर्भवती महिला ने हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया तो उसकी किलकारी से मां के चेहरे पर मुस्कान तो आई लेकिन कुछ ही घंटों बाद वो महिला, बेरहम मां में बदल गई. एक दिन के मासूम को सड़क पर छोड़कर मां गायब हो गई. यह झकझोर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर की है.