scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नीचे गिरी मह‍िला पर तलवार से करने वाला था वार, ग‍िड़ग‍िड़ा उठीं बेट‍ियां

नीचे गिरी मह‍िला पर तलवार से करने वाला था वार, ग‍िड़ग‍िड़ा उठीं बेट‍ियां
  • 1/5
ब‍िजनेस को लेकर दो सगे भाइयों में कॉम्प‍िटशन हुआ तो दोनों के पर‍िवार तलवार लेकर आमने-सामने आ गए. दोनों परिवारों में जमकर तलवार और लाठ‍ियां चलीं. यह सारा घटनाक्रम क‍िसी ने मोबाइल से र‍िकॉर्ड कर ल‍िया. घटना राजस्थान के प्रतापगढ़ की है.
नीचे गिरी मह‍िला पर तलवार से करने वाला था वार, ग‍िड़ग‍िड़ा उठीं बेट‍ियां
  • 2/5
यह द‍िल दहला देने वाली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके के कृषि मंडी चौराहे पर हुई. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले दो भाई नागराज जटिया और सुखदेव जटिया के परिवार के बीच व्यवसाय को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों परिवारों में हुई कहासुनी के बाद दोनों ने तलवारे और लाठियां निकाल लीं.
नीचे गिरी मह‍िला पर तलवार से करने वाला था वार, ग‍िड़ग‍िड़ा उठीं बेट‍ियां
  • 3/5
इसके बाद एक-दूसरे पर दोनों पक्षों ने हमले किए जिसमें महिलाओं समेत आठ घायल हो गए और सभी को जिला अस्पताल लाया गया.

Advertisement
नीचे गिरी मह‍िला पर तलवार से करने वाला था वार, ग‍िड़ग‍िड़ा उठीं बेट‍ियां
  • 4/5
इधर घटना की तस्वीर लाइव कैमरे में कैद हो गई. तस्वीर में दिख रहा है कि दोनों परिवार झगड़ रहे हैं. एक शख्स हमला करने के लिए तलवार लिए खड़ा है. नीचे महिला गिरी हुई है और उसकी बेटियां मदद की गुहार लगा रही है.

नीचे गिरी मह‍िला पर तलवार से करने वाला था वार, ग‍िड़ग‍िड़ा उठीं बेट‍ियां
  • 5/5
घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला हॉस्प‍िटल ले जाया गया. इधर थानाधिकारी मदनलाल खटिक के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. फ़िलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Advertisement
Advertisement