scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

1600 Kg का भैंसा, रोज पीता है 10 किलो दूध, खाता है दो दर्जन केले

1600 Kg का भैंसा, रोज पीता है 10 किलो दूध, खाता है दो दर्जन केले
  • 1/5
हैदराबाद में आयोजित पशु मेले में देश भर से अलग-अलग नस्ल के पशु आ रहे हैं. इन सभी में हरियाणा से आया भैंसा सरताज मेले में आकर्षण का केंद्र बन गया है. सरताज का कद 7 फुट है जबकि सिर से पूंछ तक इसकी लंबाई लगभग 15 फुट है.

1600 Kg का भैंसा, रोज पीता है 10 किलो दूध, खाता है दो दर्जन केले
  • 2/5
हैदराबाद के नारायणगुडा में आयोजित इस मेले में सरताज को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार भी इस भैंसे की कद-काठी देखकर हैरान रह गए थे. उन्होंने सरताज के साथ तस्वीरें खिंचवाई.
1600 Kg का भैंसा, रोज पीता है 10 किलो दूध, खाता है दो दर्जन केले
  • 3/5
बताया जाता है कि सरताज को पिछले साल भी इस मेले में 1.25 लाख रुपये का पुरस्कार मिला था. मेले के संयोजक अभिनंदन यादव ने बताया कि भैंसा सरताज मुर्राह नस्ल का है. हरियाणा में ये अब तक 25 से ज्यादा पुरस्कार जीत चुका है. हर साल हम मेले में सरताज जैसे भैंसों को लाते हैं. पिछले साल हम युवराज, दारा और शहंशाह भैसों को मेले में लाए थे.
Advertisement
1600 Kg का भैंसा, रोज पीता है 10 किलो दूध, खाता है दो दर्जन केले
  • 4/5

सरताज की देखभाल करने वाले शंकर यादव ने आगे बताया कि सरताज भैंसे का वजन 1.6 टन यानी कि 1600 किलो है. इसे हर दिन सात तरह की दालें, एक किलो ड्राय फ्रूट, 10 लीटर दूध, दो दर्जन केले देते हैं. इसके अलावा हर दिन सरताज को पांच किलोमीटर की सैर करवाई जाती है.

1600 Kg का भैंसा, रोज पीता है 10 किलो दूध, खाता है दो दर्जन केले
  • 5/5

शंकर यादव ने यह भी बताया कि सरताज की दो बार तेल से मसाज होती है. इसे खरीदने के लिए कई लोग आ चुके हैं, लेकिन हम इसे नहीं बेचना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement