मां से ज्यादा अपने बच्चों से प्रेम कोई नहीं करता है, लेकिन अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक मां ने अपनी मासूम बेटी के साथ जो किया, जानकर हैरान रह जाएंगे. वेबसाइड द सन की रिपोर्ट के मुताबिक मां ने अपनी चार साल की बच्ची को ऐसी सजा दी, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप उठेगी. तीन दिन तक इस बच्ची को लॉड्री में खड़ा रखा. बच्ची की मौत के बाद भी उसका कलेजा नहीं पसीजा. (फोटो/WSOC-TV)
ये पूरा मामला नॉर्थ कैरोलिना के शारलोट का है. यहां एक मां ने कथित तौर पर अपनी बच्ची को सजा देते हुए तीन दिन तक लॉड्री में खड़ा रखा. बच्ची की मौत होने के बाद उसकी लाश को घर के पीछे दफना दिया. (फोटो/WSOC-TV)
रिपोर्ट के अनुसार चार साल की बच्ची मजेलिक यंग की मौत के बाद पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लग सका. पिछले साल हुई इस घटना को लेकर पुलिस लगातार साक्ष्य जुटाने के प्रयास कर रही थी. मई 2021 में पुलिस को इस घटना से जुड़े कुछ साक्ष्य मिलने लगे. (फोटो/WSOC-TV)
WSOC-TV के अनुसार एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस को इस मामले में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने महिला के घर के पीछे से बच्ची को दफनाने के दौरान प्रयोग किए गए औजार बरामद कर लिए. (फोटो/Getty images)
मृत बच्ची मजेलिक की 13 वर्षीय बड़ी बहन ने आरोप लगाया कि उनकी मां मलिका बेनेट ने अगस्त 2020 में तीन दिनों के लिए मजेलिक को लॉड्री खड़े होने के लिए मजबूर किया. उसे बैठने या वहां से कहीं जाने की भी अनुमति नहीं थी. (फोटो/WSOC-TV)
उसने बताया कि मां इतनी कठोर हो चुकी थी, कि उसको छोटी बहन का दर्द भी समझ नहीं आ रहा था. वह कमजोर होने लगी थी और उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
उसने पुलिस को बताया कि मजेलिक ने पैंट में मलत्याग कर दिया. अंत में थककर वह जमीन पर गिर गई. उसी दिन मजेलिक की मौत हो गई. बहन की मौत के बाद मां ने उसके शरीर को धोया और उसकी लाश को प्लास्टिक की थैलियों में रखकर अपनी कार में छोड़ दिया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
छोटी बहन की लाश करीब पांच दिन तक गाड़ी में पड़ी रही, इसके बाद महिला ने घर के पिछवाड़े उसे दफना दिया. इस काम के लिए 13 वर्षीय बड़ी बहन को भी मजबूर किया गया. नौ महीने बाद, जब पुलिस ने 21 मई, 2021 को यार्ड की तलाशी ली, तो उन्हें फावड़े के अवशेष मिले. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
पिछले महीने मजेलिक के लिए शांतिसभा का आयोजन किया गया था. मोमबत्तियां, फूल और बैंगनी रंग के गुब्बारों के साथ दर्जनों लोगों ने इस आयोजन में भाग लिया. मजेलिक के पिता और दादी ने उसके लिए मोमबत्तियां जलाईं. (फोटो/Getty images)