पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत खराब है. ईसाई लड़कियों की तो बेहद बुरी हालत है. बीच में खबर आई थी कि पाकिस्तान की लड़कियों को चीन भेजा जा रहा है. लेकिन पाकिस्तान में रहने वाली लड़कियां भी सुरक्षित हैं या नहीं, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं. अभी हाल ही में एक धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. ये मामला है कराची का. जहां एक 14 साल की ईसाई लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर उसे इस्लाम कबूल करा दिया गया. इससे पहले उसका अपहरण किया गया था. अब जानकारी ये आ रही है कि अपहरण करने वाले के साथ ही उसका निकाह करा दिया गया है.