भिंड के मिहोना में रहने वाले रवि गुप्ता को इनकम टैक्स विभाग ने साढ़े तीन करोड़ का नोटिस दिया है. रवि गुप्ता के बैंक खाते में 132 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जिसका टैक्स इतना बन रहा है. मजे की बात यह है कि जिस समय का यह मामला है, उस समय वह सिर्फ सात हजार रुपये महीने की नौकरी करते थे. मुंबई में जहां यह बैंक खाता खुला था, उस इलाके में पीएनबी फ्रॉड में फरार मेहुल चोकसी के दफ्तर हैं.