यूरोप के पोलैंड में एक सड़क बनाने के लिए हो रही खुदाई के दौरान उस वक्त लोगों के होश उड़ गए जब मिट्टी और पत्थरों की जगह अचानक एक के बाद एक इंसानों की खोपड़ियां निकलने लगीं. यहां खुदाई में एक, दो नहीं बल्कि 115 कंकाल मिले हैं, जिनमें से ज्यादातर बच्चों के हैं और उनके मुंह में सिक्के मिले हैं. (तस्वीर - GDDKIA)