scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिन बुलाए बाराती बने, खाना खाया और कत्ल कर हो गए फरार

बिन बुलाए बाराती बने, खाना खाया और कत्ल कर हो गए फरार
  • 1/5
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 3 लोग पहले तो बिना बुलाए शादी के एक लगन कार्यक्रम में पहुंच गए, वहां जमकर खाना खाया और फिर उसके बाद एक शख्स की हत्या कर फरार हो गए.  यह घटना ग्वालियर जिले के हस्तिनापुर के बिलारा गांव की है. (Demo Photo)
बिन बुलाए बाराती बने, खाना खाया और कत्ल कर हो गए फरार
  • 2/5
गांव में रहने वाले देवाराम के बेटे की 9 फरवरी को शादी है. उसी का लगन गांव में था जिसमें गांववालों और रिश्तेदारों को न्योता भेजा गया था. लगन का खाना चल ही रहा था तब उसी गांव के रहने वाले 3 लोग वहां पहुंच गए जिन्हें खाने पर बुलाया ही नहीं गया था. बिन बुलाए आने पर पहले तो उन्हें टोका गया लेकिन कार्यक्रम में हंगामा होते देख समझौता हो गया. (Demo Photo)
बिन बुलाए बाराती बने, खाना खाया और कत्ल कर हो गए फरार
  • 3/5
बताया जा रहा है कि बिन बुलाए तीनों लोगों की गांव में छवि बदमाशों वाली थी जो शराब पीकर गांव के लोगों को धमकाते और उनसे मारपीट करते थे. इसलिए तीनों को ही गांव में होने वाले लगन के खाने में नहीं बुलाया गया था. 

Advertisement
बिन बुलाए बाराती बने, खाना खाया और कत्ल कर हो गए फरार
  • 4/5
खाना खाकर तीनों लोग वहां से चले गए. हालांकि कुछ देर बाद तीनों वापस आए और कार्यक्रम में मौजूद लोगों पर फायर कर दिया. इसी दौरान एक गोली दूल्हे के चाचा के सीने में जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई और तीनों शख्स मौके से फरार हो गए. (Demo Photo)

बिन बुलाए बाराती बने, खाना खाया और कत्ल कर हो गए फरार
  • 5/5
वहीं, आजतक से बात करते हुए हस्तिनापुर थाने के एएसआई गोविंद राम तिवारी ने बताया कि मृतक का नाम उदल सिंह कुशवाह है. मृतक रिश्ते में दूल्हे का चाचा लगता था. गोली चलाने वालों के पूर्व के आपराधिक चरित्र को देखते हुए ही उन्हें न्योता नहीं भेजा गया था. गोली चलाने वालों की पहचान गांव के ही रहने वाले हरेंद्र, बल्ली और गुड्डू राणा के रूप में हुई है. उनकी तलाशी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. (Demo Photo)
Advertisement
Advertisement