scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस महिला के दांतों-मसूड़ों में उग रहे हैं बाल, डॉक्टर भी हैरान...

इस महिला के दांतों-मसूड़ों में उग रहे हैं बाल, डॉक्टर भी हैरान...
  • 1/7
आप के शरीर पर कई स्थानों पर बाल होते हैं. कई लोगों को अपने बाल पसंद भी होते हैं. लेकिन जब मुंह में बाल आ जाता है तो हालत खराब हो जाती है. आप उसके बारे में सोचिए जिसके मुंह के अंदर दांतों और मसूड़ों (Teeth and Gums) में बाल (Hair) निकल आए. इटली की एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ है. उसके दांतों और मसूड़ों के बीच बाल उग आए हैं. (फोटोः University of Campania Luigi Vanvitelli )
इस महिला के दांतों-मसूड़ों में उग रहे हैं बाल, डॉक्टर भी हैरान...
  • 2/7
इटली की एक 25 वर्षीय युवती के मुंह में दांतों और मसूड़ों के बीच बाल उग आए हैं. दांतों और मसूड़ों ये एक बेहद दुर्लभ बायोलॉजिकल स्थिति है. इसे लेकर डॉक्टर भी हैरान हैं. डॉक्टरों के समझ में ये नहीं आ रहा है कि इसके पीछे कारण क्या है? (फोटोः University of Campania Luigi Vanvitelli )
इस महिला के दांतों-मसूड़ों में उग रहे हैं बाल, डॉक्टर भी हैरान...
  • 3/7
इटली के डॉक्टरों का मानना है कि इसके लिए पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (Polycystic Ovary Syndrome - PCOS) नामक दुर्लभ बीमारी जिम्मेदार हो सकती है. कुछ डॉक्टर इसे गिंगिवल हर्सुटिज्म (Gingival Hirsutism) बीमारी भी बता रहे हैं. इसमें शरीर के ऐसे हिस्सों में बाल उग आते हैं जहां नहीं होने चाहिए. हालांकि अभी तक इसका सही कारण डॉक्टर पता नहीं कर पाए हैं. (फोटोः University of Campania Luigi Vanvitelli )
Advertisement
इस महिला के दांतों-मसूड़ों में उग रहे हैं बाल, डॉक्टर भी हैरान...
  • 4/7
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (Polycystic Ovary Syndrome - PCOS) बीमारी के चलते लोगों के शरीर में उन अंगों में भी बाल निकल आते हैं जहां नहीं निकलने चाहिए. इसका इलाज 10 सालों तक चलता है. इलाज की प्रक्रिया में हार्मोन्स के स्तर को सुधारा जाता है. इटली की यह महिला 2009 में भी गले और ठुड्डी में बाल उगने की समस्या लेकर डॉक्टरों के पास गई थी. (फोटोः University of Campania Luigi Vanvitelli )
इस महिला के दांतों-मसूड़ों में उग रहे हैं बाल, डॉक्टर भी हैरान...
  • 5/7
इटली की जिस महिला के मुंह के अंदर दांतों और मसूड़ों (Teeth and Gums) में बाल (Hair) निकले हैं उसे 15 साल की उम्र में टेस्टोस्टेरोन (Testosterone) ज्यादा होने की दिक्कत सामने आई थी. लेकिन उसका इलाज हो चुका है. डॉक्टरों ने अब उसके मसूड़ों के के ऊतकों (Tissues) की जांच भी की लेकिन कोई कारण पता नहीं चल पा रहा है. (फोटोः University of Campania Luigi Vanvitelli )
इस महिला के दांतों-मसूड़ों में उग रहे हैं बाल, डॉक्टर भी हैरान...
  • 6/7
यह पहली बार है जब किसी महिला को यह बीमारी हुई है. इसके पहले दुनिया में इस बीमारी से ग्रसित पांच पुरुष ही हैं. इन पुरुषों के मुंह के अंदर दांतों और मसूड़ों के बीच भी बाल उग आए थे. (फोटोः University of Campania Luigi Vanvitelli )
इस महिला के दांतों-मसूड़ों में उग रहे हैं बाल, डॉक्टर भी हैरान...
  • 7/7
डॉक्टरों का अभी तक यही मानना है कि यह महिला गिंगिवल हर्सुटिज्म (Gingival Hirsutism) से पीड़ित है. इस बीमारी और इससे पीड़ित लोगों के बारे में एक विशेष रिसर्च रिपोर्ट ओरल पैथोलॉजी जनरल में हाल ही में प्रकाशित हुई है. (फोटोः University of Campania Luigi Vanvitelli )
Advertisement
Advertisement