आप के शरीर पर कई स्थानों पर बाल होते हैं. कई लोगों को अपने बाल पसंद भी होते हैं. लेकिन जब मुंह में बाल आ जाता है तो हालत खराब हो जाती है. आप उसके बारे में सोचिए जिसके मुंह के अंदर दांतों और मसूड़ों (Teeth and Gums) में बाल (Hair) निकल आए. इटली की एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ है. उसके दांतों और मसूड़ों के बीच बाल उग आए हैं. (फोटोः University of Campania Luigi Vanvitelli )