रमेश रंजन के पिता राधामोहन सिंह ने बताया कि करीब एक माह पहले उनका बेटा छुट्टी में घर आया था, छुट्टी खत्म होने के बाद वो जम्मू-कश्मीर अपनी ड्यूटी पर चला गया था. बेटे से हमेशा बात होती थी, कल शाम भी उनकी बात बेटे से हुई थी. फिर उसके बटालियन के कमांडेंट का फोन आया कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें रमेश रंजन शहीद हो गया है.