मध्य प्रदेश के मंडला में कान्हा नेशनल पार्क से लगे जंगल के करीब दो हेक्टेयर इलाके में अजगरों की बस्ती है, यहां चट्टान और गुफाओं में बड़ी संख्या में अजगर निवास करते है. अजगरों की इस बस्ती को 'अजगर दादर' और 'दमदमा' के नाम से जाना जाता है. ठंड के दिनों में यहां एक–दो नहीं बल्कि अनेक अजगरों अपने बिलों से बाहर निकल कर धूप सेंकते देखे जा सकते हैं. यहां कुछ-कुछ फिल्म एनाकोंडा जैसा नजारा दिखता है जहां ढेर सारे अजगर नजर आते हैं. विभाग अब इसे 'रॉक पायथन सैंक्चरी' बनाने की कवायद में जुट गया है. यह जगह मध्य प्रदेश में मंडला जिले के अंजनिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत ककैया गांव में है.