इसकी कुल लंबाई है 2,135 मीटर
पिंगटांग ब्रिज गुईझोउ प्रांत में बहने वाली काओडू नदी की घाटी पर बनाया गया है. यह पिंगटांग और लुओडियान एक्सप्रेस-वे को जोड़ता है. इसकी कुल लंबाई 2,135 मीटर है. यानी करीब 2.13 किलोमीटर. इसके दोनों तरफ सुरंगे हैं जो एक्सप्रेस वे को पुल से जोड़ती हैं. (फोटोः गेटी)