यह मामला दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके का है, डीसीपी अतुल ठाकुर
के मुताबिक 29 जुलाई को चौथी मंजिल से एक शख्स की गिरने
की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सब इंस्पेक्टर किशन सैनी और
कांस्टेबल शीशराम ने देखा कि आस्था अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरने के
बाद शख्स के पैर का दाहिना टखना ग्राउंड फ्लोर में मकान की ग्रिल में
फंसा हुआ है.