scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नदी किनारे बैठा था युवक, अचानक झपट्टा मार पानी में ले गया मगरमच्छ

नदी किनारे बैठा था युवक, अचानक झपट्टा मार पानी में ले गया मगरमच्छ
  • 1/5
लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. जहां पर एक मगरमच्छ ने युवक पर हमला कर दिया और उसे नदी में खींचकर ले गया. मगरमच्छ के इस हमले से युवक की मौत हो गई. इस इलाके में मगरमच्छों ने आतंक मचा रखा है. कई बार नदी से निलकर रिहायशी इलाकों में भी पहुंच जाते हैं.

(Photo Aajtak)
नदी किनारे बैठा था युवक, अचानक झपट्टा मार पानी में ले गया मगरमच्छ
  • 2/5
दुधवा टाइगर रिजर्व की मझगई रेंज के बिलैया गांव का रहने वाला युवक जंगल के अंदर बने एक धार्मिक स्थान पर पूजा करने गया था. पास में बहने वाली सुहेली नदी में नहाने चला गया. जहां पर नदी के किनारे पर शिकार की तलाश में घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने युवक पर हमला कर दिया और उसे नदी के उस पार घसीट ले गया.

(Photo Aajtak)
नदी किनारे बैठा था युवक, अचानक झपट्टा मार पानी में ले गया मगरमच्छ
  • 3/5
इस खतरनाक नजारे को देखकर आसपास के लोग डर गए और शोर मचाने लगे. जिसके चलते मगरमच्छ युवक को अपने जबड़े में दबाकर नदी के किनारे घंटों बैठा रहा. मौके पर मौजूद एक युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

(Photo Aajtk)
Advertisement
नदी किनारे बैठा था युवक, अचानक झपट्टा मार पानी में ले गया मगरमच्छ
  • 4/5
ग्रामीणों ने मगरमच्छ द्वारा युवक को जकड़े जाने की सूचना  वन विभाग के अधिकारियों और प्रशासन को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ के हमले के शिकार हुए युवक के शव को नदी से बाहर निकाला.

(Photo Aajatak)
नदी किनारे बैठा था युवक, अचानक झपट्टा मार पानी में ले गया मगरमच्छ
  • 5/5
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और पीड़ित परिवार को ₹10000 की आर्थिक मदद दे दी गई.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement