अजीब सी बात है कि ऑपरेशन के दौरान अक्सर लोग बेहोश रहते हैं. लेकिन एक महिला अपने दिमाग की सर्जरी के दौरान पारंपरिक इटैलियन ऑलिव पकौड़े तैयार करती रही. ढाई घंटे चले ऑपरेशन में महिला ने 90 पकौड़े बना डाले. इटली में इन पकौड़ों को एपरीटिफ्स (Aperitifs) कहते हैं. (फोटोः ओसपेडाली रियूनिटी)