scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस घर में 8 दिन से निकल रहे जानलेवा किंग कोबरा, अब तक 123 निकले

इस घर में 8 दिन से निकल रहे जानलेवा किंग कोबरा, अब तक 123 निकले
  • 1/6
घर के बाहर कोरोना वायरस बैठा है, घर में किंग कोबरा... बोलो कहां जाएं हम साहब....... कुछ ऐसी हालत है मध्यप्रदेश में भिंड शहर के एक गांव में रहने वाले एक परिवार की. चचाई गांव के निवासी जीवन कुशवाह के घर पिछले 8 दिन से जानलेवा किंग कोबरा सांप के बच्चे निकल रहे हैं. जीवन की मानें तो वह अब तक अपने घर में 123 कोबरा सांप के सपोलों को पकड़ चुके हैं. अब हालत ये है कि कोबरा सांप के सपोलों की डर की वजह से घर की महिलाएं और बच्चे घर के बाहर रहने को मजबूर हैं.
इस घर में 8 दिन से निकल रहे जानलेवा किंग कोबरा, अब तक 123 निकले
  • 2/6
ये मामला भिण्ड के रौन जनपद के चचाई गांव का है. दरअसल, बिरखडी पंचायत के ग्राम चचाई में रहने वाले जीवन सिंह कुशवाह का परिवार पिछले आठ दिनों से घर में काले सपोले निकलने की वजह से दहशत में है. जीवन सिंह के घर में रोज रात को घर के दरवाजों की चौखट और आंगन में सांप के बच्चे निकल रहे हैं. ये सिलसिला लगातार 8 दिनों से जारी है. घर के लोगों की मानें तो बीते आठ दिन में अब तक 123 सपोले उनके घर में निकले हैं. किसी दिन 21 तो किसी दिन 52 सपोले तक निकल चुके हैं.
इस घर में 8 दिन से निकल रहे जानलेवा किंग कोबरा, अब तक 123 निकले
  • 3/6
जीवन का परिवार इन सपोलों की वजह से दिन-रात खौफ में रह रहा है. जीवन का कहना है कि गांव वालों ने सपोलों की पहचान किंग कोबरा के रूप में की है. जो कि एक जानलेवा खतरनाक सांप की प्रजाति होती है. इस बात का पता चलते ही परिवार की महिलाएं और बच्चे घर के बाहर रहकर समय काट रहे हैं. आगे उन्होंने बताया कि वे लोग पिछले कई दिनों से सोए नहीं हैं. रातभर जागकर निगरानी करनी पड़ती है. जैसे ही सपोले दिखाई देते हैं उन्हें पकड़कर पानी से भरे तसले में छोड़ देते हैं और वहीं अब इनकी संख्या बढ़ती जा रही है.
Advertisement
इस घर में 8 दिन से निकल रहे जानलेवा किंग कोबरा, अब तक 123 निकले
  • 4/6
जीवन का कहना है कि हम इन्हें गांव के पास बनी बामियों पर छोड़ देते हैं.  ये सपोले रात को आठ बजे के बाद ही निकलते हैं. ऐसे में रात भर इन्हें पकड़ने का काम चलता है और फिर इन सांपों को बाहर एकांत में छोड़ दिया जाता है. लॉकडाउन में सरकार सभी को घर में ही रहने की हिदायत दे रही है लेकिन जीवन का परिवार इस लॉकडाउन में सांपों के निकलने की वजह से घर के बाहर रहने को मजबूर है.
इस घर में 8 दिन से निकल रहे जानलेवा किंग कोबरा, अब तक 123 निकले
  • 5/6
जीवन सिंह का कहना है कि गांव के लोगों के मुताबिक किंग कोबरा सांप पूंछ और मुंह दोनों में जहर होता है जिसकी वजह डर और ज्यादा है. हमें आठ दिन हो गए हैं इन्हें पकड़कर तसले में रखते हुए और बाहर छोड़कर आते हुए, रातभर सोए नहीं हैं इनको ही पकड़ते रहते हैं. खतरे को देखते हुए बच्चों को घूमने नहीं देते हैं.
इस घर में 8 दिन से निकल रहे जानलेवा किंग कोबरा, अब तक 123 निकले
  • 6/6
जीवन सिंह की बहन का कहना है कि अभी तक 123 सपोले निकल चुके हैं. कल 52 सांप निकले थे. जीवन के भाई सोवरन सिंह का कहना है कि आठ दिन से सांप निकल रहे हैं, ये सांप इतनी स्पीड से भागते हैं कि कभी-कभी पकड़ना मुश्किल हो जाता है. हम इन्हें झाडू से पकड़ते हैं. जिसकी वजह से हम दोनों भाई रातभर नहीं सो पाते हैं.
Advertisement
Advertisement