घर के बाहर कोरोना वायरस बैठा है, घर में किंग कोबरा... बोलो कहां जाएं हम साहब....... कुछ ऐसी हालत है मध्यप्रदेश में भिंड शहर के एक गांव में रहने वाले एक परिवार की. चचाई गांव के निवासी जीवन कुशवाह के घर पिछले 8 दिन से जानलेवा किंग कोबरा सांप के बच्चे निकल रहे हैं. जीवन की मानें तो वह अब तक अपने घर में 123 कोबरा सांप के सपोलों को पकड़ चुके हैं. अब हालत ये है कि कोबरा सांप के सपोलों की डर की वजह से घर की महिलाएं और बच्चे घर के बाहर रहने को मजबूर हैं.