scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

तूफान अम्फान से बंगाल के इस खूबसूरत बीच पर टूटने वाला है कहर

तूफान अम्फान से बंगाल के इस खूबसूरत बीच पर टूटने वाला है कहर
  • 1/7
दिघा पश्चिम बंगाल का सबसे खूबसूरत समुद्री तट है जहां लोगों की भीड़ हमेशा मौजूद रहती है. कुछ ही घंटों में इस खूबसूरत शहर का नक्शा ही बदलने वाला है क्योंकि चक्रवाती तूफान अम्फान (Amphan Cyclone) 200 किमी की रफ्तार से यहां टकराने वाला है. (photo courtesy: Shyam Sundar Goyal)
तूफान अम्फान से बंगाल के इस खूबसूरत बीच पर टूटने वाला है कहर
  • 2/7
बंगाल और ओडिशा में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई है. 15 मई को विशाखापट्टनम से 900 किलोमीटर दूर दक्षिणी बंगाल की खाड़ी की कम दबाव और गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र बनना शुरू हुआ था. 17 मई को जब अम्फान दीघा से 1200 किलोमीटर दूर था, तब यह साइक्लोन में बदल गया. 18 मई की शाम Amphan Cyclone सुपर साइक्लोन में बदल गया. मंगलवार दोपहर को इसकी गति 200-240 किमी प्रतिघंटा की हवाओं के साथ चरम पर थी. यहीं पर यह सदी का सबसे बड़ा और भयानक तूफान बन गया. (Photo: Twitter)
तूफान अम्फान से बंगाल के इस खूबसूरत बीच पर टूटने वाला है कहर
  • 3/7
दिघा, पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में आता है जिसकी सीमा ओडिशा से लगी हुई हैं. बंगाल के मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए दिघा बीच छुट्टियां मनाने की एक बेहतरीन जगह भी है. (photo courtesy: Shyam Sundar Goyal)
Advertisement
तूफान अम्फान से बंगाल के इस खूबसूरत बीच पर टूटने वाला है कहर
  • 4/7
यहां पर सनराइज भी देखने वाला होता है जिसके दीदार के लिए लोग सुबह से ही समंदर किनारे आकर बैठ जाते हैं. समंदर को समीप से निहारने के लिए यहां बैठने की भी व्यवस्था की हुई है. (photo courtesy: Shyam Sundar Goyal)
तूफान अम्फान से बंगाल के इस खूबसूरत बीच पर टूटने वाला है कहर
  • 5/7
दिघा का यही खूबसूरत बीच अब भयंकर तूफान की चपेट में आने वाला है. बुधवार को इसी शांत समंदर की लहरें वाकिंग पाथवे पर आकर गिरती हुई दिखीं. (photo courtesy: Shyam Sundar Goyal)
तूफान अम्फान से बंगाल के इस खूबसूरत बीच पर टूटने वाला है कहर
  • 6/7
बुधवार सुबह ही ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में तेज़ हवाएं चलीं, जहां पेड़ों को उखड़ते हुए भी देखा गया. इसके अलावा समुद्र के पास ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. (Photo: Twitter)
तूफान अम्फान से बंगाल के इस खूबसूरत बीच पर टूटने वाला है कहर
  • 7/7
बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, केरल, कर्नाटक, बिहार तक इस तूफान का असर देखने को मिल सकता है. उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल में मिदनापुर, नॉर्थ-साउथ परगना, कोलकाता, हावड़ा में अम्फान (Amphan Cyclone) अपना असर दिखा सकता है. (photo courtesy: Shyam Sundar Goyal)
Advertisement
Advertisement