scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

तेंदुए की अफवाह पर दौड़ी पुलिस, जब खोजा तो निकला दूसरा जानवर

तेंदुए की अफवाह पर दौड़ी पुलिस, जब खोजा तो निकला दूसरा जानवर
  • 1/5
लॉकडाउन के दौरान भी अफवाहों का सिलसिला जारी है ऐसा ही एक मामला यूपी के अमरोहा में सामने आया है. जहां कुंए में तेंदुए के गिरने की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोगों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में गिरे जानवर को रस्सी के सहारे निकाला. उन्हें पता चला कि ये कुंए से निकला जानवर एक कबर बिज्जू नाम का जीव है. तब जाकर ग्रामीणों की जान में जान आयी.
तेंदुए की अफवाह पर दौड़ी पुलिस, जब खोजा तो निकला दूसरा जानवर
  • 2/5
खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी. ऐसा ही कुछ यूपी के अमरोहा की औद्योगिक नगरी गजरौला के चौहान पुरी इलाके के जंगल में देखने को मिला. जहां किसान टेकचंद के खेत में बने बोरवेल के कुएं से जंगली जानवर के चीखने की आवाजें आने लगीं और खेत में काम कर रहे मजदूर दहशत में आ गए. सभी मजदूरों और ग्रामीणों को लगा कि कुएं में तेंदुआ गिर गया है.
तेंदुए की अफवाह पर दौड़ी पुलिस, जब खोजा तो निकला दूसरा जानवर
  • 3/5
इसके बाद ग्रामीणों ने कुएं में तेंदुआ के गिरने की जानकारी 112 डायल कर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. ग्रामीणों ने रस्सी का सहारा लेकर कुएं में गिरे जानवर को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की तो कुएं में पड़े जानवर ने रस्सी ही पकड़ ली. ग्रामीणों ने जब रस्सी को बाहर खींचा गया तो कुएं से बाहर आने के बाद जानवर जंगल की तरफ भाग निकला. तब ग्रामीणों ने देखा कि यह कोई तेंदुआ नहीं था और तब जाकर ग्रामीणों की जान में जान आई. बताया जा रहा है कि यह जानवर कबर बिज्जू है.
Advertisement
तेंदुए की अफवाह पर दौड़ी पुलिस, जब खोजा तो निकला दूसरा जानवर
  • 4/5
मजदूर गणेश चौहान का कहना है कि खेत में हम लोग गेहूं काट रहे थे और तभी पास के कुएं में आवाज आने लगी. जिसके बाद हम लोगों ने पुलिस वालों को फोन करके इस मामले की सूचना दी. जब यहां पुलिस ने आकर देखा तब तक यहां कुछ ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे. हमें यह नहीं पता चल पा रहा था कि यह कौन सा जानवर है.
तेंदुए की अफवाह पर दौड़ी पुलिस, जब खोजा तो निकला दूसरा जानवर
  • 5/5
साथ ही मजदूरों का आरोप है कि जब वह जानवर निकाला जा रहा था तब पुलिस वालों के अलावा यहां पर कोई टीम नहीं आई. वहीं, दूसरे मजदूर सुंदर सिंह ने बताया कि हम सब लोग खेतों में गेहूं काट रहे थे. हमने देखा कि कुएं में तेंदुए जैसा कोई जानवर गिर गया है. हम सब लोग डर गए और पुलिस की टीम को भी बुला लिया गया मगर बाद में वह तेंदुआ नहीं निकला.
Advertisement
Advertisement