scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना: मौत से पहले युवक ने पत्नी को लिखी दिल तोड़ने वाली चिट्ठी

कोरोना: मौत से पहले युवक ने पत्नी को लिखी दिल तोड़ने वाली चिट्ठी
  • 1/7
कोरोना वायरस से मौत होने से ठीक पहले एक 32 साल के युवक ने पत्नी और बच्चों के नाम दिल तोड़ने वाली चिट्ठी लिखी. युवक की मौत के बाद पत्नी जब उसके सामान को चेक कर रही थीं तो मोबाइल फोन में उन्हें मृत पति का पत्र मिला.
कोरोना: मौत से पहले युवक ने पत्नी को लिखी दिल तोड़ने वाली चिट्ठी
  • 2/7
ये मामला अमेरिका के कनेक्टिकट के डैनबरी का है. एक महीने तक कोरोना से लड़ने के बाद 22 अप्रैल को जॉन कोएल्हो का निधन हो गया. उन्हें पिछले 20 दिन से वेंटिलेटर पर रखा गया था.
कोरोना: मौत से पहले युवक ने पत्नी को लिखी दिल तोड़ने वाली चिट्ठी
  • 3/7
जॉन स्थानीय कोर्ट में काम करते थे. काम करने के दौरान जॉन को कोरोना संक्रमण हुआ था. उन्होंने पत्नी के साथ-साथ 2 साल के बेटे और 10 महीने की बेटी को भी अपने पत्र में संबोधित किया. 
Advertisement
कोरोना: मौत से पहले युवक ने पत्नी को लिखी दिल तोड़ने वाली चिट्ठी
  • 4/7
पत्नी केटी का कहना है कि जॉन में शुरुआत में कोरोना के लक्षण नहीं थे. वहीं, बाद में खुद पत्नी और बेटी में भी हल्के लक्षण देखे गए. आखिरी वक्त में पत्नी उनके पास जाना चाहती थीं, लेकिन जब तक हॉस्पिटल पहुंचीं तब तक देर हो चुकी थी.
कोरोना: मौत से पहले युवक ने पत्नी को लिखी दिल तोड़ने वाली चिट्ठी
  • 5/7
मौत से पहले जॉन ने अपने फोन के नोट्स में पत्नी और बच्चों के लिए लिखा था- 'मैं तुम सबको दिल से प्यार करता हूं. तुमने मुझे बेहतरीन जिंदगी दी. मैं बहुत भाग्यशाली हूं और मुझे इस पर गर्व है कि मैं तुम्हारा पति और ब्रेडिन-पेनी का पिता हूं. केटी, मैं जितने भी लोगों से मिला हूं, तुम उन सबमें सबसे खूबसूरत और केयरिंग इंसान हो. तुम अपनी तरह की इकलौती हो.'
कोरोना: मौत से पहले युवक ने पत्नी को लिखी दिल तोड़ने वाली चिट्ठी
  • 6/7
'यह सुनिश्चित करना कि तुम अपनी जिंदगी खुशी और उसी जज्बे के साथ जियो जिसकी वजह से मुझे तुमसे प्यार हुआ. बच्चों के लिए बेहतरीन मां के रूप में तुम्हें देखना, मेरा शानदार अनुभव था.'
कोरोना: मौत से पहले युवक ने पत्नी को लिखी दिल तोड़ने वाली चिट्ठी
  • 7/7
'ब्रेडिन को बता देना कि वह मेरा सबसे अच्छा साथी है. उसका पिता होने पर गर्व है. पेनेलोप को भी बता देना कि वह राजकुमारी है. वह जो चाहे हासिल कर सकती है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं. अगर तुम्हें कोई मिल जाए तो खुद को रोकना नहीं, वो बस तुम्हें और बच्चों को प्यार करे. मैं इसके लिए तुम्हें प्यार करूंगा. कुछ भी हो, हमेशा खुश रहना.'
Advertisement
Advertisement