बारिश या खराब मौसम के चलते अक्सर खेल के मैदान में खलल पड़ते हुए देखा गया है पर ऐसा ही कम देखने को मिला है कि किसी बवंडर के चलते फुटबॉल मैच को रोकना पड़ा हो. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बवंडर के बवाल के बीच खिलाड़ी अपने आपको बचाते हुए नजर आए. (फोटो क्रेडिट: गार्डियन यूट्यूब)
बोलिविया में एक लोकल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल हो रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस फाइनल के शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ी लाइन में खड़े हैं कि तभी अचानक एक बवंडर आ जाता है. ये बवंडर तेजी से घूमते हुए खिलाड़ियों के पास पहुंच जाता है जिसके बाद कई खिलाड़ी अपनी जान बचाने के लिए भागते हैं. (फोटो क्रेडिट: गार्डियन यूट्यूब)
इस वीडियो में एक प्लेयर की टी-शर्ट भी काफी तेजी से घूमते हुए दिखाई दी थी. कई सोशल मीडिया यूजर्स को ये भी लगा कि ये टी-शर्ट नहीं है बल्कि बवंडर की चपेट में आने के चलते कोई खिलाड़ी इतनी तेज गति से घूम रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बवंडर के चलते जान-माल की क्षति नहीं पहुंची है. हालांकि इसके चलते एकोकाला शहर में खेला जाने वाला लोकल टूर्नामेंट कुछ देरी के बाद शुरू हो पाया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
द गार्डियान के मुताबिक, बवंडर को तूफान के साथ कंफ्यूज नहीं करना चाहिए और दोनों की प्रक्रिया अलग है. इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट भी किए. एक शख्स इस बात से काफी हैरान नजर आया कि वहां कुछ लोग बवंडर के बवाल के बीच काफी आरामतलब दिखाई दे रहे थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
इस वीडियो को लेकर लोग कई अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे थे. एक सोशल मीडिया यूजर का कहना था कि उसे वीडियो में एक शख्स का अंदाज पसंद आया जो बिना किसी परवाह के आरामतलब होकर चला जा रहा है. वहीं कई बाकी खिलाड़ी इस बवंडर को देखकर भागादौड़ी कर रहे थे.. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
वहीं एक और सोशल मीडिया यूजर का कहना था कि इस मैच को लेकर जैसी कॉमेंट्री हो रही थी, ऐसा लगता है कि जैसे बवंडर ने ही गोल कर दिया हो. वहीं एक शख्स ने टी-शर्ट के हालातों पर कमेंट करते हुए कहा कि शुक्र है कि बवंडर के बीच टी-शर्ट फंसी थी क्योंकि अगर कोई खिलाड़ी इस बवंडर की चपेट में आता तो उसका बुरा हाल हो सकता था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)