दरअसल तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने शराब समेत कई गैर जरूरी चीजों की दुकानें खोलने की इजाजत दी. लेकिन आज के हालात देखकर डर ये है कि कमाई की चिंता, महामारी का खतरा और ना बढ़ा दे. शराब की दुकान का शटर क्या खुला, लोग मानो सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना, लॉकडाउन को ही भूल गए. पीने से पहले शराब पाने का ये नशा कोरोना की दावत देता दिखाई दे रहा है.
(Photo PTI)