मन्दिर में महादेव शिवलिंग के बगल में ही पार्वती जी की मूर्ति स्थापित है. महादेव जोड़े के साथ कम ही नजर आते हैं, क्योंकि कुंवारे पहले से ताक में रहते हैं. फिलहाल सावन के पहले से पार्वती जी, महादेव से बिछड़ी हुई हैं. वे किसी कुंवारे के घर पर हैं. लॉकडाउन के चलते इस बार अक्षय तृतीया जैसे मुहूर्त पर भी शादियां नहीं हुईं.