मुश्किल परिस्थिति में कैसे आत्मनिर्भर बना जाए ये सिखाया है इस आदिवासी दंपति ने. जिन्होंने 20 दिन की कड़ी मेहनत के बाद 15 फीट गहरा और साढ़े 5 फीट चौड़ा कुआं खोद डाला. दोनों ने घर में सब्जी भी उगानी शुरू कर दी. इस आदिवासी दंपति का कहना है कि दूसरों के आगे हाथ फैलाने से अच्छा है, खुद आत्मनिर्भर बना जाए.
(Photo Aajtk)