scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

न्यूयॉर्क की तरह क्या भारत का कोरोना कैपिटल बनने जा रहा मुंबई शहर?

मुंबई और न्यूयॉर्क में 12530 किमी की दूरी, फ‍िर भी क्यों हो रही दोनों की तुलना
  • 1/5
भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या मुंबई भारत का न्यूयॉर्क बन जाएगा? क्या भारत की आर्थिक राजधानी कोरोना का सबसे बड़ा सेंटर बनने की तरफ दौड़ रही है?  मुंबई में 22700 से ज्यादा कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी है. 800 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. भारत में कोरोना के  कुल मामलों में मुंबई का शेयर 21 प्रतिशत है. यानी 21 फीसदी मामले अकेले एक शहर से आए हैं. ये भारत के लिए बड़ी चिंता का विषय है.

(File Photo PTI)
मुंबई और न्यूयॉर्क में 12530 किमी की दूरी, फ‍िर भी क्यों हो रही दोनों की तुलना
  • 2/5
मुंबई में कोरोना के मामले बेकाबू हो चुके हैं.  इसलिए जहां पूरे देश में पाबंदियों में थोड़ी बहुत ढील दिख रही है.  वहीं मुंबई में उद्धव सरकार राहत की किस्त देने में संकोच कर रही है. हजारों किलोमीटर की दूरी, फिर भी बहुत हद तक मिजाज एक, अंदाज एक, न्यूयॉर्क और मुंबई. जो आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी का रसूख रखते रहे हों. ऊंची -ऊंची इमारतें, फर्राटे से भागती जिंदगियों वाले शहर, प्रवासियों के ठिकाने होंं, असीमित अमीर और गरीब से गरीब रहते रहे हों. 12530 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये दोनों शहर कोरोना वायरस की तबाही झेल रहे हैं.
(File Photo PTI)
मुंबई और न्यूयॉर्क में 12530 किमी की दूरी, फ‍िर भी क्यों हो रही दोनों की तुलना
  • 3/5
कोरोना की परेशानियां मुंबई और न्यूयॉर्क शहर की कहानियां बन गई हैं. दोनों अपने-अपने देशों में कोरोना के सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर हैं. पिछली जनगणनाओं के मुताबिक मुंबई में न्यूयॉर्क की डेढ़ गुना आबादी है, हालांकि मुंबई का क्षेत्रफल न्यूयॉर्क का लगभग आधा है. दोनों शहरों में घनी आबादी है. न्यूयॉर्क में 1 वर्ग किलोमीटर में 10 हजार लोग रहते हैं जबकि मुंबई में 32 हजार से ज्यादा. ऐसे में मुंबई में सोशल डिस्टेंसिंग और भी मुश्किल है.

(File Photo PTI)
Advertisement
मुंबई और न्यूयॉर्क में 12530 किमी की दूरी, फ‍िर भी क्यों हो रही दोनों की तुलना
  • 4/5
साढ़े 3 लाख से अधिक पॉजिटिव केस और 28 हजार से अधिक मौतों की वजह से न्यूयॉर्क की तस्वीर बद से बदतर है. जबकि मुंबई में अभी 22 हजार से ज्यादा केस हैं और मौतों का आंकड़ा 800 है. जब न्यूयॉर्क में केस बढ़े तो वहां अस्पताल के बेड, वेंटिलेटर और PPE किट्स को लेकर अफरातफरी मच गई. आज मुंबई में भी सरकारी अस्पतालों में दवाइयां, उपकरण, स्टाफ और बेड की कमी होने लगी है.

(File Photo PTI)
मुंबई और न्यूयॉर्क में 12530 किमी की दूरी, फ‍िर भी क्यों हो रही दोनों की तुलना
  • 5/5
यहां ये भी ध्यान देने की बात है कि दोनों शहर कोरोना चक्र के अलग-अलग चरणों में हैं. लग रहा है कि न्यूयॉर्क ने कोरोना का सबसे खराब दौर देख लिया है जबकि मुंबई में तेजी से आंकड़ा बढ़ रहा है. जो न्यूयॉर्क के हश्र की ओर बढ़ते मुंबई की आशंका को खड़ा कर रहा है. जहां न्यूयॉर्क अब धीरे-धीरे पाबंदियों में ढील देने लगा है, वहीं मुंबई में कम से कम मई तक कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे.

(File Photo PTI)
Advertisement
Advertisement