मुंबई में कोरोना के मामले बेकाबू हो चुके हैं. इसलिए जहां पूरे देश में पाबंदियों में थोड़ी बहुत ढील दिख रही है. वहीं मुंबई में उद्धव सरकार राहत की किस्त देने में संकोच कर रही है. हजारों किलोमीटर की दूरी, फिर भी बहुत हद तक मिजाज एक, अंदाज एक, न्यूयॉर्क और मुंबई. जो आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी का रसूख रखते रहे हों. ऊंची -ऊंची इमारतें, फर्राटे से भागती जिंदगियों वाले शहर, प्रवासियों के ठिकाने होंं, असीमित अमीर और गरीब से गरीब रहते रहे हों. 12530 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये दोनों शहर कोरोना वायरस की तबाही झेल रहे हैं.
(File Photo PTI)