जहरीले हो चुके इस तालाब में कोई पशु-पक्षी पानी नहीं पी पाए इसके लिए कुछ ग्रामीण तलाब के किनारे खड़े होकर पहरा दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह तालाब गांव के बीच स्थित है. इस तालाब से ग्रामीणों के घर के कुएं, चापाकल (हैंडपम्प) के पानी के स्रोत भी जुड़े रहते हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने एक शख्स पर आरोप लगाया है उसने तालाब में जहरीला पदार्थ डाला था जिसे लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पा रहा है कि उसी व्यक्ति ने तालाब में जहर डाला है या नहीं.