जानकारी के मुताबिक, इस वक्त नर्स गुरुग्राम के ईएसआईसी अस्पताल में कोविड स्पेशल वार्ड में एडमिट है. उन्होंने वीडियो में आरोप लगाया है कि मेरी कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट आने के बाद मुझे एम्बुलेंस तक नहीं दी गयी और जिस तरह की सुविधाएं मुझे मिलनी चाहिए थी वो भी नहीं दी जा रही हैं. वीडियो में स्टाफ नर्स ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ-साथ प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मामले का संज्ञान लेने की गुहार लगाई है.