इन दिनों सोशल मीडिया पर खुदाई करने वाली जेसीबी मशीन का फिर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बड़ी-बड़ी खुदाई और इमारतों को गिराने में काम आने वाली जेसीबी मशीन से एक वृद्ध व्यक्ति अपनी पीठ में खुजली करता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को यूजर्स खूब शेयर कर रहे हैं.
41 सेकेंड की एक क्लिप जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति निर्माण स्थल के बीच में खड़ा दिखाई दे रहा है. वह कपड़े से अपनी पीठ को रगड़ने या खरोंचने (खुजली) की कोशिश कर रहा है, लेकिन वो प्रभावशाली तरीके से यह काम नहीं कर पाता है.
फिर वो वृद्ध व्यक्ति जेसीबी के पास जाता है और उसके बाद खुदाई करने वाली जेसीबी उसके पीठ पर खुजली करने लगती है. जेसीबी खुदाई का काम करने वाला उस आदमी की पीठ को खरोंचता है जिससे उसे सुकून मिलता है.
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को इस दौरान खुलकर हंसते हुए आसानी से सुना जा सकता है. दैनिक जीवन में ऐसा कोई दृश्य आमतौर पर देखने को नहीं मिलता.