शाम को 5 बजे ताली, थाली या घंटी बजाएं: पीएम मोदी ने यह भी एक अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी शाम को 5 बजे अपने खिड़की-दरवाजों पर खड़े होकर डॉक्टरों, पुलिस वालों, मीडिया कर्मियों, सफाई कर्मियों, होम डिलीवरी करने वालों का 5 मिनट तक आभार व्यक्त करेंगे. आभार व्यक्त करने का उन्होंने तरीका बताया है. उन्होंने कहा कि ताली, थाली या घंटी बजा सकते हैं.