scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

डॉट से भी 2 हजार गुना छोटा है कोरोना वायरस, ले चुका हजारों जान

डॉट से भी 2 हजार गुना छोटा है कोरोना वायरस, ले चुका हजारों जान
  • 1/9
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है और अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. भारत में अब तक इस वायरस से 300 से ज्यादा लोग पीड़ित हैं जबकि 4 लोगों की मौत भी हुई है. आप जब इस जानलेवा वायरस के बारे में जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे.
डॉट से भी 2 हजार गुना छोटा है कोरोना वायरस, ले चुका हजारों जान
  • 2/9
जो वायरस पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है उसका साइज एक बिंदु (डॉट) से भी 2 हजार गुना छोटा है यानि अगर आप एक पन्ने पर एक बिंदु (डॉट) डालते हैं उसका जो आकार होगा उससे भी 2000 गुना छोटा यह जानलेवा कोरोना वायरस है.
डॉट से भी 2 हजार गुना छोटा है कोरोना वायरस, ले चुका हजारों जान
  • 3/9
जब माइक्रोस्कोप के जरिए इस बेहद खतरनाक कोरोना वायरस की असली तस्वीर सामने आई तो इसने लोगों को चौंका दिया. माइक्रोस्कोप मे कोरोना वायरस को देखने के लिए इस वायरस को एक मिलीमीटर के एक लाखवें हिस्से के छोटे टुकड़े में विभाजित करना होगा, ताकि इसे मापा जा सके.
Advertisement
डॉट से भी 2 हजार गुना छोटा है कोरोना वायरस, ले चुका हजारों जान
  • 4/9
शोधकर्ताओं ने हाल ही में कोरोना वायरस (covid 19) से दुनिया में हजारों मौत होने के बाद वायरस को लेकर माइक्रोस्कोप से ली गई तस्वीरें जारी की हैं. इस वायरस ने पूरे महाद्वीप को अपनी चपेट में ले लिया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे सार्वजनिक महामारी और स्वास्थ्य के लिए आपातकाल घोषित कर दिया है.
डॉट से भी 2 हजार गुना छोटा है कोरोना वायरस, ले चुका हजारों जान
  • 5/9
बीते दिनों हांगकांग यूनिवर्सिटी के एलकेएस फैकल्टी ऑफ मेडिसीन ने इस जानलेवा और खतरनाक वायरस के तस्वीर की कॉपी जारी की थी.
डॉट से भी 2 हजार गुना छोटा है कोरोना वायरस, ले चुका हजारों जान
  • 6/9
इस वायरस का आकार माइक्रोमीटर में है जो एक मिलीमीटर का हजारवां हिस्सा है. वायरस 20 नैनोमीटर के बीच व्यास में होते हैं. एक नैनोमीटर एक माइक्रोमीटर का एक हजारवां हिस्सा है.
डॉट से भी 2 हजार गुना छोटा है कोरोना वायरस, ले चुका हजारों जान
  • 7/9
बता दें कि इस महामारी की चपेट में आने से पूरी दुनिया में शुक्रवार तक करीब 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना वायरस ने चार लोगों की जान अब तक ले ली है. चीन से फैले वायरस ने पूरी दुनियाभर के करोड़ों लोगों को अपने घरों में रहने को मजबूर कर दिया है.
डॉट से भी 2 हजार गुना छोटा है कोरोना वायरस, ले चुका हजारों जान
  • 8/9
यूरोप में कोरोना वायरस ने पांच हजार से अधिक लोगों की जान ले ली. बुरी तरह प्रभावित इटली में मृतकों का आंकड़ा 3,405 तक जा पहुंचा है.
डॉट से भी 2 हजार गुना छोटा है कोरोना वायरस, ले चुका हजारों जान
  • 9/9
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से तीसरी मौत का मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को जनता से कम से कम 45 दिनों के लिए खुद अलग-थलग रखने की अपील की है. पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 464 तक पहुंच गई है. तीसरी मौत का मामला सिंध प्रांत में सामने आया है, जहां संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement