scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये तस्वीरें बताती हैं कि कैसे इजरायल की मिसाइलें ईरान में तबाही मचा रही हैं!

Iran Isreal War
  • 1/10

इजरायल और ईरान के बीच तनाव दिन-पे-दिन बढ़ता जा रहा है. दोनों के बीच हो रहे युद्ध से अभी तक काफी नुकसान हो चुका है. इजरायल के Operation Rising Lion और ईरान के True Promise के तहत लगातार हमले किए जा रहे हैं.

Image: Iran, AP
 

Isreal Nuclear Attack On Iran
  • 2/10

हाल ही में इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर प्रतिष्ठानों पर मिसाइल अटैक किया है. इसके बदले इजरायल की राजधानी तेल अवीव सहित आसपास के रिहायशी इलाकों पर हमले किए गए हैं. इन हमलों में कई लोगों की जान जा चुकी है और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

Image: Iran, AP
 

Israel iran war
  • 3/10

ईरान ने 13 जून को इजरायल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलों से तबाही मचाई साथ ही ड्रोन से भी जोरदार हमले किए. इजरायल के तेल अवीव, हाइफा और रेहोवोत शहर में जान-माल का नुकसान हुआ है. दूसरी ओर, इजरायल ने ईरान के प्रमुख परमाणु संवर्धन केंद्र नतांज को नुकसान पहुंचाया, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है.
 

Image: Iran, AP

Advertisement
Isreal kills iran nuclear scientist
  • 4/10

इजरायल द्वारा किए गए हमलों में ईरान के कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के अलावा नौ से अधिक परमाणु वैज्ञानिकों की जान जा चुकी है. 
 

Image: Iran, AP

IRAN ATTACKS ISREAL
  • 5/10

इजरायल ने ईरान के 120 से अधिक सतह से सतह तक मार करने वाले मिसाइल लॉन्चर और कुर्द्स फोर्स के मुख्यालय को नष्ट किया, जिससे ईरान की जवाबी हमले की क्षमता कमजोर हुई.

Image: Iran, AP

ISREAL IRAN YUDDH
  • 6/10

वहीं, इजरायल के हमलों के जवाब में ईरान का ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ सैन्य ऑपरेशन चल रहा है. इसके तहत ईरान ने 150 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल की ओर दागी जा रही हैं. 

Image: (Isreal, AP)

iran mashhad airport attack
  • 7/10

इस युद्ध में ईरान के मशहद हवाई अड्डा और एक रिफ्यूलिंग विमान भी नष्ट हो चुका है. तेहरान में कुद्स फोर्स के ठिकानों पर हमले से भारी नुकसान पहुंचा है.
 

Image: Iran, Reuters

Israel iran conflict
  • 8/10

इजरायल की एयर डिफेंस सिस्टम जैसे- एरो, डेविड स्लिंग और आयरन डोम ने ईरान की 100 से अधिक मिसाइलों और 300 ड्रोनों में से अधिकांश को इंटरसेप्ट कर लिया, केवल कुछ ही मिसाइलें ही इजरायल को भेद सकी, जिससे नुकसान हुआ.
 

Image: Iran, AP

middle east tension
  • 9/10

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल के मुकाबले ईरान में जान-माल का ज्यादा नुकसान हुआ है. इजरायल की सटीक रक्षा और आश्रय प्रणाली ने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की है.
 

Image: Iran, AP

Advertisement
Isreal Iran Nuclear War
  • 10/10

इन हमलों में अब तक ईरान की ओर 224 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 1,481 लोग घायल बताए जा रहे हैं. दूसरी ओर, इजरायल ने भी नुकसान झेला है .अब तक 24 नागरिकों की मौत और 600 से अधिक के घायल होने की पुष्टि हुई है.

Image: Iran, AFP
 

Advertisement
Advertisement