पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है और अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. भारत में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन ईरान में कोरोना लोगों पर मौत बनकर टूटा है.
ईरान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 151 लोग मारे गए हैं. पूरा ईरान भीषण कोरोना वायरस की चपेट में है. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ईरान में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 3 हजार 603 लोगों की जान जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दुर्भाग्यवश बीते 24 घंटे में देश के अस्पतालों में 151 लोग मारे गए हैं. इतना ही नहीं बीते 24 घंटे में ईरान में 2400 नए कोरोना पीड़ित मामलों की पुष्टि हुई है.
वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत भी कोरोना वायरस की वजह से काफी खराब है. वहां अब तक 3100 कोरोना पीड़ितों की पहचान हो चुकी है जबकि 45 लोगों की मौत हुई है. वहीं डॉन न्यूज के दावे के मुताबिक पाकिस्तान में 3118 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कोरोना वायरस का व्यापक असर देखा जा रहा है. वहां 184 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि पूरे प्रांत में 1380 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से 60 हजार से ज्यादा लोग अब तक मारे जा चुके हैं जबकि लाखों लोग इससे पीड़ित हैं.