कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की रात 9 बजे लोगों से 9 मिनट के लिए दीये, कैंडल, मोबाइल फ्लैश और टॉर्च जलाने की अपील की थी. लेकिन कुछ लोगों ने इस मौके को दिवाली में बदल दिया.
रात के 9 बजते ही आसमान में पटाखों की गूंज सुनाई देने लगी. लोगों ने अपने पूरे घर को दिवाली की तरह दिए से सजा दिया और उसके बाद लगातार पटाखे फोड़ने लगे. इतना ही नहीं लोगों ने फुलझड़ी और रॉकेट जैसे पटाखे भी जलाए.
दिल्ली-मुंबई से लेकर पटना और रांची तक लोगों ने कोरोना के खिलाफ एकजुटता को जश्न में बदल दिया. लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाते हुए मिलजुलकर इसे त्योहार की तरह मनाने लगे.
बता दें कि पीएम मोदी ने इस दौरान भी लोगों से अपील की थी कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें लेकिन लोगों ने 9 मिनट के दौरान इसका ख्याल नहीं रखा.
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से 60 हजार से ज्यादा लोग अब तक मारे जा चुके हैं जबकि लाखों लोग इससे पीड़ित हैं.