scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नाई ने दिखाई ऐसी कलाकारी, सिर पर बन गई माइकल जैक्सन की तस्वीर

barber
  • 1/8

भारत के हर कोने-कोने में कला छुपी हुई है और यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है ये ऐसे ही नहीं कहा जाता है. पंजाब में एक सैलून संचालक में ऐसी प्रतिभा है जो आपको बार-बार उसी के हाथों अपना बाल कटवाने पर मजबूर कर देगा.

barber
  • 2/8

दरअसल पंजाब के डबवाली में 31 साल के गुरविंदर सिंह सिद्धू पेशे से नाई हैं और खुद का सैलून चलाते हैं. गुरविंदर ग्राहक के सिर पर बालों के सहारे ही माइकल जैक्सन से लेकर मिकी माउस तक बना देते हैं. 
 

barber
  • 3/8

सिर्फ आसपास के लोग ही नहीं दूसरे शहरों के लोग उनकी इस कला के मुरीद है और वहां बाल कटवाने पहुंचते हैं. गुरविंदर सिंह सिद्धू ने हाल ही में एक ग्राहक के सिर के पिछले हिस्से में बालों से ही माइकल जैक्सन की तस्वीर बना दी जिसके बाद यह वायरल हो गया. 

Advertisement
barber
  • 4/8

सिद्धू डबवाली शहर में अपनी दुकान के अंदर ग्राहक के बालों में पॉप स्टार से लेकर किसी भी स्टार के चेहरे को सिर पर बालों के सहारे बना देते हैं. इसके लिए वो ट्रिमर, कैंची और पेंसिल का उपयोग करते हैं, ताकि हेयरकट को सही रखा जा सके.

barber
  • 5/8

उनके 29 साल के भाई राजविंदर सिंह सिद्धू भी इस कला में पारंगत हैं और उन्होंने अपनी दुकान के अंदर एक शख्स के सिर पर बालों से ही मिकी माउस जैसी आकृति बना दी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty) 
 

barber
  • 6/8

इसके अलावा भी उन्हें बालों के सहारे ग्राहकों के सिर पर कई डिजाइन बनाना आता है. अब वो ग्राहक की पसंद की तस्वीरें के हिसाब से बाल काटते हैं.

barber
  • 7/8

ये दोनों नाई भाई राजविंदर सिंह सिद्धू और गुरविंदर सिंह सिद्धू उत्तरी पंजाब के डबवाली शहर में अपनी सैलून चलाते हैं जो अब इनके बाल काटने के स्टाइल की वजह से सिर्फ पंजाब ही नहीं राज्य से बाहर भी चर्चित हो चुका है.

barber
  • 8/8

ये दोनों भाई अपने स्पेशल हेयरकट के लिए प्रति ग्राहक से 1500 से 2200 रुपये लेते हैं. दोनों भाईयों ने कहा कि अब वो अपने इस कला और कारोबार को भारत के अन्य हिस्सों में भी फैलाना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement