दुनिया भर में प्रकृति अपना भयावह रूप दिखा रही है. एक तरफ भारत में लोग बाढ़ से परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ स्पेन और जर्मनी के जंगलों में लगी भीषण आग झुलसा देने वाली गर्मी को और बढ़ा रही है. इधर, यूरोप में पहले सी ही गर्मी कहर बरपा रही है.(फोटो - रॉयटर्स)
स्पेन और जर्मनी के जंगलों में भी आग लग गई है. इस वजह से भी इन जगहों पर तापमान बढ़ता जा रहा है. स्पेन में जंगल की आग से दो लोगों की मौत हो चुकी है. जंगल में लगी आग तेजी से फैल रही है. इन वजहों से भी यूरोप में तापमान में उछाल आया है. जंगल में लगी भयानक आग और धुएं के बवंडर की तस्वीर डराने वाली है. (फोटो - एपी)
वहीं पिछले दिनों भारत में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं से पहाड़ी नदियों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. कई जगह पहाड़ों के टूटने से सड़क मार्ग बाधित हो गया. वहीं मैदानी इलाकों जैसे मध्य प्रदेश के भोपाल और गुजरात के अहमदाबाद में भी भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है. (फोटो - रॉयटर्स)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इतनी बारिश हुई की हर तरफ पानी ही पानी भर गया. इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद और राजस्थान के भी कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लोगों को पानी के बीच रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. (फोटो - रॉयटर्स)
इधर यूरोप में लोग गर्मी से झुलस रहे हैं. यूरोप में हीट डोम की स्थिति बन गई है. कई जगहों पर 40 डिग्री से ज्यादा तापमान चला गया है. लोगों के बीच बेचैनी बढ़ती जा रही है. राहत के लिए लोग जल स्रोतों के पास डेरा जमा रहे हैं. (फोटो - रॉयटर्स)
यूरोप में हीट डोम का बनना काफी भयावह साबित हो रहा है. हीट डोम का मतलब ही है हवा का उच्च दबाव किसी एक जगह बन जाना. इस वजह से उस जगह के तापमान में तेजी से वृद्धि होती है. (फोटो - रॉयटर्स)