भारत में डॉक्टरों की भयानक कमी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि देश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (Primary Health Centers - PHC) पर करीब 41.32 फीसदी की कमी है. यानी सरकार की तरफ से कुल 158,417 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 65,467 पद अब भी खाली हैं. अगर कोरोना वायरस (Coronavirus) फैला तो इतने कम डॉक्टरों के साथ भारत इस महामारी से लड़ पाएगा. जबकि, एक्सपर्ट डॉक्टरों की करीब 82 फीसदी कमी है. (फोटोः रायटर्स)