scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

123 टीमें लगी, 3400 लोग क्वारंटीन किए तब केरल ने हराया कोरोना को

123 टीमें लगी, 3400 लोग क्वारंटीन किए तब केरल ने हराया कोरोना को
  • 1/12
चीन समेत दुनियाभर के कई देश अभी कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ रहे हैं. लेकिन भारत ने इस बीमारी के खिलाफ अपनी जंग जीत ली है. केरल में कोरोनावायरस से संक्रमित तीन मरीज मिले थे, जिन्हें पूरी तरह से ठीक करके उन्हें घर भेज दिया गया है. ये आसान नहीं था. आइए जानते हैं कि कैसे केरल ने कोरोनावायरस को हराया? (फोटोः रायटर्स)
123 टीमें लगी, 3400 लोग क्वारंटीन किए तब केरल ने हराया कोरोना को
  • 2/12
किसी को भी होम क्वारंटीन (रोग संक्रमण को रोकने के लिए घर में एकांतवास में रहना) में रखना आसान नहीं है. क्योंकि इसमें आपको मरीज को यह समझाना पड़ता है कि वह कुछ दिनों के लिए अपने परिवार और दोस्तों से अलग रहेगा. (फोटोः रायटर्स)
123 टीमें लगी, 3400 लोग क्वारंटीन किए तब केरल ने हराया कोरोना को
  • 3/12
बड़े पैमाने पर मरीज को अकेले रखने के लिए काउंसिलिंग की जरूरत पड़ती है. उसे बताना पड़ता है कि जिस भी चीज को छुए वह साफ हो और छुने के बाद भी साफ किया जाए. अलग शौचालय का उपयोग करे. अलग बर्तन में खाए. दूसरे इंसान से 3 फीट दूर रहे. (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
123 टीमें लगी, 3400 लोग क्वारंटीन किए तब केरल ने हराया कोरोना को
  • 4/12
केरल में कोरोना वायरस के संक्रमण पहला मामला चीन से कोलकाता के रास्ते वापस आए मेडिकल पेशेवर में 30 जनवरी को सामने आया था. केरल ने तीन लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि के बाद 3 फरवरी को राज्य आपातकाल की घोषणा की थी. (फोटोः एपी)
123 टीमें लगी, 3400 लोग क्वारंटीन किए तब केरल ने हराया कोरोना को
  • 5/12
उसने बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन की मदद से 3,420 लोगों का सफलतापूर्वक होम क्वॉरन्टीन किया. 27 लोगों (10 फरवरी तक) को सुरक्षित और अलग स्वास्थ्य निगरानी में रखा. यह राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली में निवासियों के भरोसे को मापने का एक पैमाना हो सकता है. (फोटोः एपी)
123 टीमें लगी, 3400 लोग क्वारंटीन किए तब केरल ने हराया कोरोना को
  • 6/12
जनवरी, 2020 में चीन के वुहान से फैले इस वायरस के प्रकोप को महामारी में बदलते ही राज्य के आपातकालीन स्वास्थ्य रिस्पॉन्स मॉडल ने काम शुरू कर दिया. प्रशासन को यह जानकारी थी कि चीनी नववर्ष की छुट्टियों के दौरान छात्र और अन्य लोग चीन से केरल लौटकर आए थे. (फोटोः एपी)
123 टीमें लगी, 3400 लोग क्वारंटीन किए तब केरल ने हराया कोरोना को
  • 7/12
2018 में निपाह के प्रकोप के कारण पहले मरीज का इलाज करने वाली नर्स सहित 17 लोगों की मौत देख चुका राज्य प्रशासन सतर्क हो गया. निपाह का कहर पहला मौका था जब केरल ने अज्ञात प्रकृति की महामारी को संभाला था और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी इस महामारी को लेकर राज्य की प्रतिक्रिया की सराहना की थी.
123 टीमें लगी, 3400 लोग क्वारंटीन किए तब केरल ने हराया कोरोना को
  • 8/12
इस बार चीजें अलग थीं. 25 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रभावित चीनी इलाके से आए लोगों का पता लगाने और उनकी जांच का फैसला लिया गया. (फोटोः रायटर्स)
123 टीमें लगी, 3400 लोग क्वारंटीन किए तब केरल ने हराया कोरोना को
  • 9/12
चीन से लौटकर आए लोगों के घरों/अन्य परिसरों को क्वारंटीन करने के लिए 123 हेल्थकेयर टीमों को लगाया गया. मंत्री शैलजा ने बताया कि हमने वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरतीं और उच्च-जोखिम श्रेणी के लोगों से 28 दिनों के लिए घर पर रहने की अपील की. (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
123 टीमें लगी, 3400 लोग क्वारंटीन किए तब केरल ने हराया कोरोना को
  • 10/12
इस बीच, राज्यभर के 21 बड़े अस्पतालों में 40 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए और प्रत्येक जिले में एक हेल्पलाइन चालू की गई. स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन हुए लोगों और अस्पतालों की निगरानी में वार्डों में रखे गए लोगों की जानकारी अपडेट की और रोजाना उनकी स्थिति की निगरानी की गई. सभी संदिग्ध मामलों की जांच की और नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट (एनवीआई), पुणे में परीक्षण के लिए नमूने भेजे. (फोटोः रायटर्स)
123 टीमें लगी, 3400 लोग क्वारंटीन किए तब केरल ने हराया कोरोना को
  • 11/12
चिकित्सा देखभाल के अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने परामर्श देने के लिए 143 सदस्यीय टीम की भी तैनाती की. टीम ने जब आम लोगों के साथ बातचीत की तो अधिकतर लोगों ने इसके जोखिम को समझा और सहयोग दिया है. यहां तक कि लोगों ने शादियों को भी स्थगित कर दिया. (फोटोः पीटीआई)
123 टीमें लगी, 3400 लोग क्वारंटीन किए तब केरल ने हराया कोरोना को
  • 12/12
किसी नए मामले की कोई सूचना नहीं मिलने के साथ राज्य ने इमरजेंसी को हटा लिया है. 14 लोग अब भी आइसोलेशन वार्ड में हैं. स्वास्थ्य विभाग ने परीक्षण के लिए 345 नमूने एनवीआई को भेजे और राहत की बात है कि इसमें से 326 का परिणाम नेगेटिव रहा. (फोटोः पीटीआई)
Advertisement
Advertisement