इस बीच, राज्यभर के 21 बड़े अस्पतालों में 40 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए और प्रत्येक जिले में एक हेल्पलाइन चालू की गई. स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन हुए लोगों और अस्पतालों की निगरानी में वार्डों में रखे गए लोगों की जानकारी अपडेट की और रोजाना उनकी स्थिति की निगरानी की गई. सभी संदिग्ध मामलों की जांच की और नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट (एनवीआई), पुणे में परीक्षण के लिए नमूने भेजे. (फोटोः रायटर्स)