scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा

18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 1/15
कुछ समय पहले हम लोगों के बीच एक पॉप सिंगर आया और इतना फेमस हो गया कि लोगों की जुबां पर अक्सर उन्हीं के गाने हुआ करते थे. लेकिन फिर एक दिन अचानक वो गायब हो गया और उनके फैंस को उनकी कोई खबर नहीं थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं हनी सिंह यानी यो यो हनी सिंह की. जानें- उस समय कहां गायब हो गए थे हनी सिंह और बाद में क्या बताई थी वजह.
18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 2/15
हनी सिंह का जन्म 15 मार्च 1983 को पंजाब के होशियारपुर में एक सिख परिवार में हुआ. उनका असली नाम हिरदेश सिंह हैं.

18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 3/15
हनी सिंह को शुरुआत से गानों का शौक था इसलिए उन्होंने लंदन के ट्रिनिटी स्कूल में जाकर म्यूजिक की पढ़ाई भी की. बाद में हनी सिंह का परिवार पंजाब से दिल्ली आ गया.
Advertisement
18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 4/15
हनी सिंह ने अपने फैंस को देसी और अंग्रेजी दोनों गानों पर नचाया. उनके गाए गानों और उनके रैप के उनके फैंस दीवाने हो गए. वो जो भी गाते थे वो हिट साबित होता था लेकिन फिर साल 2014 में अचानक हनी सिंह गायब हो गए.
18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 5/15
उनके बारे में कई तरह की खबरें आईं. कहा गया कि हनी सिंह को ड्रग्स और नशे की आदत हो गई है और उसे छुड़ाने के लिए वो रिहैब में अपना इलाज करवा रहे हैं. तो खबरें ये भी आईं कि उनके एक ट्रिप के दौरान बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने उन्हें थप्पड़ मारा है.
18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 6/15
इसके बाद हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने यह साफ किया कि यह सब केवल अफवाह हैं. जवाब देते हुए शालिनी ने कहा कि शाहरुख क्यों इन्हें थप्पड़ मारेंगे? यह बात सब जानते हैं कि हनी शाहरुख की कितनी इज्जत करते हैं और शाहरुख भी हनी को अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं. उन्होंने कहा कि बल्कि शाहरुख ने हमारी मदद की और हमारा साथ दिया.

18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 7/15
इतना ही नहीं हनी सिंह की एक तस्वीर भी साल 2014 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वो अस्पताल के बेड पर जख्मी लेटे नजर आ रहे हैं इस तस्वीर के साथ ये मैसेज फैलाया गया कि हनी सिंह की मौत हो गई है. लेकिन इसके बाद हनी सिंह के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर यह जानकारी दी गई कि यह सब बातें मजह अफवाह है. यह तस्वीर उनके एक गाने की थी.
18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 8/15
इसके बाद जब हनी सिंह 18 महीने गायब रहने के बाद अपने फैंस के सामने वापस आए तब उन्होंने खुद बताया कि वो इतने समय तक कहां थे. हनी सिंह ने कहा कि मैं पहली बार इसके बारे में बात कर रहा हूं और मैं अपने फैंस को बताना चाहता हूं कि मैं इतने समय तक कहां था.

18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 9/15
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक उन्होंने बताया कि ये समय (18 महीने) उनकी जिंदगी का सबसे खराब समय था. उन्होंने कहा कि मेरे बारे में खबरे आईं कि मैं रिहैब में हूं लेकिन उस दैरान मैं नोएडा में अपने घर पर था. सच्चाई यह है कि मैं बायपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित था. यह सब 18 महीने तक चला, इस दौरान मैंने 4 डॉक्टर बदले. दवाईंयां मुझपर काम नहीं कर रहीं थीं और अजीब चीजें हो रही थीं.

Advertisement
18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 10/15
बता दें कि बायपोलर डिसऑर्डर एक तरह की दिमागी बीमारी होती है जो डिप्रेशन की ही तरह होती है. इसमें इंसान या तो ज्यादा खुश महसूस करता है या फिर बहुत ज्यादा दुखी हो जाता है. हनी सिंह ने बताया कि यह सब बहुत डरावना था. एक साल बीत चुका था लेकिन दवाईयों का कोई असर नहीं हो रहा था.
18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 11/15
उन्होंने बताया कि एक समय में मुझे लगने लगा था कि मैं सारी जिंदगी ऐसे ही रहूंगा. मैं अपने कमरे से भी बाहर नहीं आता था और घर से बाहर निकलना तो मैं भूल ही चुका था. उन्होंने कहा कि मैंने महीनों तक ना दाढ़ी बनाई ना ही बाल कटवाए.
18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 12/15
उन्होंने बताया जहां मैं हजारों लोगों के सामने परफॉर्म करता था वहीं अब मुझे 4-5 लोगों के सामने आने से भी डर लगने लगा था. इस हालत में लाकर छोड़ देता है बायपोलर डिसऑर्डर. लेकिन फिर जब चौथे दिल्ली के डॉक्टर ने मेरा इलाज किया तब दवाइयां मुझपर असर करने लगीं.
18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 13/15
हनी सिंह ने बताया था कि इस दौरान उन्होंने 50-60 कविताएं भी लिखी थीं.

18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 14/15
बता दें कि अब हनी सिंह बिलकुल ठीक हैं और अपनी गानों और फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं.
18 महीने घर में बंद थे हनी सिंह, बाद में किया था इस बीमारी का खुलासा
  • 15/15
साल 2016 में हनी सिंह की फिल्म ज़ोरावर भी रिलीज हुई थी. (तस्वीरें Facebook से भी ली गई हैं)
Advertisement
Advertisement
Advertisement