scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

टॉप ट्रेंड में आया हंतावायरस, चीन को कोसने वाले बन रहे मीम्स

टॉप ट्रेंड में आया हंतावायरस, चीन को कोसने वाले बन रहे मीम्स
  • 1/7
चीन अभी पूरी तरह से कोरोना वायरस के जाल से बाहर नहीं आ पाया, उससे पहले ही वहां एक नए वायरस के प्रकोप की खबरें आ रही हैं. चीन के यूनान प्रांत में नया हंतावायरस फैला है जिससे एक शख्स की मौत हो गई. इस खबर ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया और कुछ ही घंटों में #Hantavirus टॉप ट्रेंड में आ गया.
टॉप ट्रेंड में आया हंतावायरस, चीन को कोसने वाले बन रहे मीम्स
  • 2/7
इस मीम्स में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स की कार 2019 में पानी में थी और उसे 2020 में उम्मीद थी कि वह निकल आएगा, लेकिन अब हंतावायरस की वजह से 2021 भी खतरनाक नजर आ रहा है.
टॉप ट्रेंड में आया हंतावायरस, चीन को कोसने वाले बन रहे मीम्स
  • 3/7
एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि जैसे ही दुनिया को पता लगा कि चीन में एक नया वायरस आ गया है जिसका नाम हंतावायरस है तो सारी दुनिया चीन से कह रही है,"तू मजाक कर रही है न?"
Advertisement
टॉप ट्रेंड में आया हंतावायरस, चीन को कोसने वाले बन रहे मीम्स
  • 4/7
कोरोनावायरस का आतंक अभी खत्म भी नहीं हुआ लेकिन मानव के लिए खतरनाक हंतावायरस के सामने आने से हालात खराब लग रहे हैं.
टॉप ट्रेंड में आया हंतावायरस, चीन को कोसने वाले बन रहे मीम्स
  • 5/7
इस मीम्स में एक यूजर्स ने लिखा कि चीन ने एक नया वायरस लॉन्च किया है. इस पर दुनिया का रिएक्शन कुछ ऐसा होने वाला है.
टॉप ट्रेंड में आया हंतावायरस, चीन को कोसने वाले बन रहे मीम्स
  • 6/7
एक अन्य ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि हंतावायरस का जैसे ही नाम सुना तो लोग चाइनीज लोगों से कह रहे हैं, "ये क्या बवासीर बना दिए हो."
टॉप ट्रेंड में आया हंतावायरस, चीन को कोसने वाले बन रहे मीम्स
  • 7/7
बता दें कि हंतावायरस के शुरुआती लक्षण में इंसानों को ठंडी लगने के साथ बुखार आता है. इसके बाद मांसपेशियों में दर्द होने लगता है. एक दो दिन बाद सूखी खांसी आती है. सिर में दर्द होता है. उल्टियां होती हैं. सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. अब चीन में बड़ी संख्‍या में लोग ट्वीट करके यह डर जता रहे हैं कि यह कहीं कोरोना वायरस की तरह से ही महामारी न बन जाए. लोग कह रहे हैं कि अगर चीन के लोग जानवरों को जिंदा खाना बंद नहीं करेंगे तो यह होता रहेगा.
Advertisement
Advertisement