चीन अभी पूरी तरह से कोरोना वायरस के जाल से बाहर नहीं आ पाया, उससे पहले ही वहां एक नए वायरस के प्रकोप की खबरें आ रही हैं. चीन के यूनान प्रांत में नया हंतावायरस फैला है जिससे एक शख्स की मौत हो गई. इस खबर ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया और कुछ ही घंटों में #Hantavirus टॉप ट्रेंड में आ गया.