scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना मरीज के हाथ में 'भगवान का हाथ', वायरल हुई इमोशनल तस्वीर

Hands of God Brazil
  • 1/6

कोरोना वायरस ने सिर्फ पूरी दुनिया में भयानक तबाही मचाई बल्कि पिछले एक साल में कोरोना मरीजों की ऐसी तमाम तस्वीरें वायरल हुईं जिसे देखकर लोग बहुत कुछ सोचने पर मजबूर हो गए. ऐसी ही एक तस्वीर ब्राजील के एक अस्पताल से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक मरीज के हाथों में दो 'हाथ' दिखाई दे रहे हैं.

Hands of God Brazil
  • 2/6

दरअसल, गल्फ न्यूज के जर्नलिस्ट सादिक समीर भट्ट ने ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भगवान का हाथ, नर्स ने कोविड मरीजों को आइसोलेटेड वार्ड में राहत देने की कोशिश की, दो डिस्पोजेबल ग्लव्स गर्म पानी से भरे मरीज के हाथों में बंधे हैं, फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम है.'

Hands of God Brazil
  • 3/6

यह तस्वीर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है. ब्राजील की इस नर्स ने आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए नए तरह का जुगाड़ निकाला है. आइसोलेशन के दौरान कोई भी पॉजिटिव शख्स किसी अपने के पास होने की चाहत रखता है. ऐसे में ब्राजील की नर्स ने मानव स्पर्श का एहसास दिया है.  

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Hands of God Brazil
  • 4/6

इसके लिए नर्स ने गर्म पानी से भरे दो डिस्पोजबल दस्ताने प्रयोग किए हैं. इससे, मरीज को न सिर्फ किसी अपने के होने का एहसास होगा, बल्कि उसे यह महसूस होगा कि कोई शख्स उनके साथ उनके पास है, जो उनका हाथ पकड़ा हुआ है, यानि उसे आर्टिफिशियल ह्यूमन टच मिल सके. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Hands of God Brazil
  • 5/6

G1 Globo के अनुसार, यह तस्वीर साओ पाउलो के एक अस्पताल, विला प्रेडो की इमरजेंसी केयर यूनिट की है. कोरोना के एक मरीज की पीड़ा को कम करने के लिए, नर्स तकनीशियन, सेमेई अरुजो ने इसको बनाया है. नर्स ने इस महिला मरीज के हाथ में गर्म पानी के साथ दो ग्लव्स लगा दिए. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Hands of God Brazil
  • 6/6

हालांकि यह अब पता चला है कि किस अस्पताल की है और किस नर्स ने यह काम किया है, लेकिन इस तस्वीर ने लाखों लोगों के दिल को जीत लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)  

 

Advertisement
Advertisement