scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नवाज शरीफ की बेटी के गंभीर आरोप, जेल में मेरे बाथरूम में भी लगवाए कैमरे

मरियम नवाज शरीफ
  • 1/6

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि जब वे जेल में थीं तो जेल प्रशासन ने उनके बैरक और बाथरूम तक में कैमरे लगवाए हुए थे. पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) की वाइस प्रेसिडेंट और सांसद मरियम को पिछले साल चौधरी शुगर मिल्स केस के सिलसिले में अरेस्ट किया गया था. 

मरियम नवाज शरीफ
  • 2/6

मरियम ने अपने इंटरव्यू में कहा कि पिछले दिनों सरकार ने मुझे दो बार जेल भेजा और अगर मैं इस बारे में बात करूं कि एक महिला के साथ वहां किस तरह का बर्ताव किया जाता है तो प्रशासन और सरकार के चेहरे दिखाने लायक भी नहीं रहेंगे.  

मरियम नवाज शरीफ
  • 3/6

मरियम ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा- अगर एक महिला के कमरे में जबरदस्ती घुसकर उसके पिता नवाज शरीफ के सामने गिरफ्तार किया जाता है और फिर उस पर पर्सनल अटैक किए जा सकते हैं तो फिर तो कोई भी महिला इस देश में सुरक्षित नहीं है. अगर एक पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी के साथ ऐसा सलूक हो सकता है तो आम पाकिस्तानी महिलाओं का क्या? लेकिन इस सरकार को ये याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान हो या दुनिया का कोई भी दूसरा देश, महिलाएं कहीं भी कमजोर नहीं हैं. 

Advertisement
मरियम नवाज शरीफ
  • 4/6

बता दें कि पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग केस में मरियम को अरेस्ट किया गया था. उन्होंने दावा किया था कि नेशनल अकांउटिबिलीटी ब्यूरो ने उन्हें कानून का उल्लंघन कर अरेस्ट किया है और ये गिरफ्तारी पूरी तरह से पॉलिटिक्स से प्रेरित है.

मरियम नवाज शरीफ
  • 5/6

बता दें कि नवाज शरीफ इन दिनों लंदन में इलाज करा रहे हैं. वहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कई सियासी रैलियों को संबोधित किया था. मरियम ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा कि वे फौज से संविधान के हिसाब से बातचीत करने को तैयार हैं लेकिन वे इससे पहले इमरान खान सरकार का इस्तीफा चाहती हैं.

मरियम नवाज शरीफ
  • 6/6


कुछ दिनों पहले ही मरियम ने आरोप लगाया था कि कराची के एक होटल में पुलिस सुबह पहुंची और दरवाजा तोड़कर उनके पति कैप्टन सफदर अवान को उठाकर ले गई थी. हालांकि उनके पति को जल्द ही जमानत भी मिल गई थी. मरियम ने आरोप लगाया था कि इमरान खान पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (विपक्षी दलों के गठबंधन) को तितर बितर करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement